Begin typing your search above and press return to search.

MP News: पिकनिक स्पॉट पर मौज मस्ती करना पड़ा भारी; शराब पीते वक्त डैम में फिसला पैर, डूबने से युवक की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पिकनिक स्पॉट पर मौज मस्ती करने पहुंचे तीन दोस्त एक भीषण हादसे का शिकार हो गए।

MP News: पिकनिक स्पॉट पर मौज मस्ती करना पड़ा भारी; शराब पीते वक्त डैम में फिसला पैर, डूबने से युवक की मौत
X

MP News: Having fun at a picnic spot proved costly; A young man died due to drowning after his foot slipped into a dam while drinking alcohol

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पिकनिक स्पॉट पर मौज मस्ती करने पहुंचे तीन दोस्त एक भीषण हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि, नशे में धुत्त तीनों युवक डैम किनारे बैठकर शराब पी रहे थे, तभी अचानक एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा, जिसे देखते हुए उसके दोनों साथी घबरा गए और मौके से भाग निकले।

आस- पास मछली पकड़ रहे मछुआरों ने जब युवकों को जाते देखा तो जोर- जोर से आवाज लगाने लगे, जिसे देखते हुए दोनों युवक और तेजी से बाइक में सवार होकर वहाँ से भाग निकले। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पास से कोई आईडी प्रूफ या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसके पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है।

थाना प्रभारी सिंहपुर एमएल रागडाले ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बीते सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को एक सूचना मिली। उन्होंने बताया कि, बाइक में सवार होकर तीन लोग डैम पहुंचे थे और पास में बैठकर शराब पी रहे थे। इसमें से एक युवक डैम के पानी में गिर गया। इसके बाद उसके साथ दोनों बाइक लेकर भाग गए हैं। मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया है। साथियों की तलाश जारी है।

Next Story