MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज; सेवा पर्व पर होगी विशेष चर्चा, कई महत्वपूर्ण फैसलों को मिलेगी मंजूरी
आज मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सरकार नगरीय निकायों की चुनाव व्यवस्था में बदलाव करने की तैयारी कर रही है।

Mohan Cabinet meeting (NPG file photo)
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में 17 से शुरू होने वाले सेवा पर्व का मुद्दा रखा जाएगा। मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को उनका प्रभार सौपेंगे और कई जिलों के कार्यक्रमों में दौरा करेंगे। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर राज्य के किसी भी जिले में उतारा जाएगा। सेवा पर्व कार्यक्रमों में शामिल होकर सीएम उसकी समीक्षा करेंगे।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि, वे अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर इस अभियान की निगरानी करें और कार्यक्रमों की रिपोर्ट दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर (भैंसोला गांव) में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना, देश के 7 प्रस्तावित पीएम मित्र पार्कों में से एक है, जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना और निवेश को आकर्षित करना है। इस पहल के माध्यम से, केंद्र सरकार कपड़ा क्षेत्र को मजबूत करना और राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहती है। अभियान में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठन सभी सक्रिय भागीदारी करेंगे। जिलों में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण और अन्य सेवा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कलेक्टरों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
अभियान के दौरान ये सब होगा
स्वास्थ्य शिविर: लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा।
सफाई अभियान: शहरों से लेकर गांवों तक साफ-सफाई पर ज़ोर रहेगा।
पौधरोपण: 'एक पेड़ मां के नाम' और 'मां की बगिया' जैसी पहल के तहत पौधे लगाए जाएंगे।
नमो पार्क/वन: नए पार्क और वन बनाए जाएंगे।
नमो मैराथन: 27 सितंबर को मैराथन का आयोजन होगा।
आदि सेवा पर्व: आदिवासी बहुल गांवों में विकास को लेकर चर्चा होगी।
