Begin typing your search above and press return to search.

MP में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा बदलाव, जनता अब खुद चुनेगी 'अपना अध्यक्ष'

मध्यप्रदेश सरकार निकाय चुनाव को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.. अब नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव जनता सिधे तौर पर करेंगी.

MP में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा बदलाव, जनता अब खुद चुनेगी अपना अध्यक्ष
X
By Madhu Poptani

MP NEWS : मध्यप्रदेश सरकार निकाय चुनाव को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.. अब नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव जनता सीधे तौर पर करेंगी. इस फैसले के तहत कमलनाथ सरकार के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के फैसले को अध्यादेश के माध्यम से पलटा जाएगा।

बतादें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव सीधे होने की घोषणा की. सीएम ने पार्टी के कार्याकर्ताओं से जनता की बीच सक्रिय रहने और आगामी चुनावों के लिए सभी से प्रतिबद्ध रहने की अपील की. वहीं सीएम ने आगे कहा कि पार्टी है तो सरकार है और सरकार है तो प्रतिष्ठा है," इसलिए कार्यकर्ताओं को जनता के हित में कार्य करना चाहिए।

नगरीय निकायों में प्रत्यक्ष प्रणाली लागू होगी.. जिसका मतलब ये कि अब जनता अपने नगर परिषद या फिर नगर पालिका के अध्यक्ष को सीधे वोट करके चुनेगी.इस प्रणाली को लागू करने को लेकर सरकार ने तर्क देते हुए कहा कि पार्षदों की खरीद फिरोख्त और धनबल के दुरुपयोग के समय समय पर आरोप लगते रहे है। इसलिए पारदर्शीता लाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है..इस तरीके से जनता अपना नगर पालिका-परिषद का अध्यक्ष चुनेगी, जिससे पारदर्शीता बनी रहेगी और जनता अपने पसंद के अध्यक्ष का चुनाव कर सकेंगी ।

साथ ही सरकार ने अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से जुडे नियमों में भी बदलाव किया है.जिसमें नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अवधि को बढ़ाकर 3 से 4 साल कर दिया गया है। मतलब ये की अब 4 साल से पहले अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा. बदादें 2014 के बाद फिर से जनता को अपने पसंदिदा अध्यक्ष का सीधे चुनाव कर सकेगी ।

Next Story