MP में डबल मॉनसून का अटैक: कहीं भारी बारिश, कहीं भीषण गर्मी का कहर..देखें क्या है आज के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश का मौसम फिलहाल स्थिर है। हालांकि 24 घंटे बाद इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एमपी में तीन सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं, जिसकी वजह से भारी बारिश की संभावना बन रही हैं। जानें अपने जिले के आज के मौसम का हाल...

MP Weather Update (NPG file photo)
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम का दोहरा मिजाज देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ कुछ जिले तेज बारिश से सराबोर हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में धूप और गर्मी का प्रकोप जारी है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी मौसम में बदलाव की उम्मीद है।
क्यों हो रहा है ऐसा?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश के मौसम पर इस समय तीन मुख्य मौसम प्रणालियां प्रभाव डाल रही हैं: एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र, एक मानसून ट्रफ लाइन और एक डिप्रेशन की स्थिति। हालांकि, ये सभी प्रणालियां अभी प्रदेश से थोड़ी दूर हैं, जिसकी वजह से कुछ ही जिलों में बारिश हो रही है और बाकी के जिले सूखे का सामना कर रहे हैं।
अब तक हुई सामान्य से ज्यादा बारिश
इस साल मध्य प्रदेश में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अब तक औसत 41.6 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य रूप से इस समय तक 34 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस तरह, 7.6 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है, जो पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया था। अब तक सामान्य से 4.6 इंच अधिक बारिश हो चुकी है।
प्रदेश के 30 से भी ज्यादा जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जिनमें भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि कई जिलों में तो बारिश का आंकड़ा 150% के पार है, जिसमें श्योपुर में तो कुल 213% पानी गिर चुका है।
बीते 24 घंटों में बारिश का हाल
बीते बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। डिंडौरी में झमाझम बारिश हुई, जबकि नर्मदापुरम में बारिश के बाद तवा डैम फिर से लबालब हो गया। बालाघाट के मलाजखंड में एक इंच और छिंदवाड़ा में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, पचमढ़ी, खजुराहो और सीधी में भी हल्की बारिश हुई। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पचमढ़ी में 88.3 मिमी और भोपाल में 41.6 मिमी दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 16.8 मिमी, दमोह में 21 मिमी, नरसिंहपुर में 7 मिमी, सागर में 29.6 मिमी और बालाघाट में 14.8 मिमी पानी बरसा।
जहां बारिश नहीं, वहां गर्मी का राज
जहां कुछ जिलों में बारिश हो रही है, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। छतरपुर जिले के खजुराहो में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबलपुर में 33 डिग्री, सतना में 34.3 डिग्री और ग्वालियर में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
