MP Me Aaj Ka Mausam: आज इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश, 16 में बाढ़ की चेतावनी, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
MP Me Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में बारिश से बुरा हाल है. कई जिलों में लगाातर हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

MP Me Aaj Ka Mausam
MP Me Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में बारिश से बुरा हाल है. कई जिलों में लगाातर हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आज भी भारी बारिश के आसार जताये गए हैं. मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार 19 जुलाई यानी 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है. ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश होगी.
16 जिलों में बाढ़ का खतरा
16 जिलों में बाढ़ का खतरा बताया गया है. जिसमे ग्वालियर भी शामिल है. ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा में बाढ़ की सम्भावना जताई गयी है.
कई जिलों में हलकी धुप देखने को मिलेगी. हालाँकि शाम में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. भोपाल और इंदौर के के मौसम की बात करें तो आज तेज गरज चमक के साथ हलकी बारिश हो सकती है.
कई मौसम प्रणाली सक्रिय
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात समेत कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने के कारण मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है. पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. जिसका असर मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों को देखने को मिल रहा है. शनिवार और रविवार तेज बारिश होगी.
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे यानी में शुक्रवार की बात करें तो कई जिलों में लगातार बारिश हुई जिससे कई गांव पानी में डूबे रहे तो कई डैम भी ओवरफ्लो हो गए. 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, छतरपुर के खजुराहो, मंडला, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, मऊगंज, रीवा, सतना, डिंडौरी, मंदसौर, श्योपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई.
