MP Me Aaj Ka Mausam: MP वाले सावधान! भोपाल-उज्जैन समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
MP Me Aaj Ka Mausam: मध्यप्रदेश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ पानी ही पानी है. बारिश से हालात अब बिगड़े हुए है. बारिश से परेशानी इतनी बढ़ गयी है कि लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

MP Me Aaj Ka Mausam
MP Me Aaj Ka Mausam: भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ पानी ही पानी है. बारिश से हालात अब बिगड़े हुए है. बारिश से परेशानी इतनी बढ़ गयी है कि लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में अति भारी बारिश होगी. इसके अलावा कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर यलो अलर्ट है.
भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भी भारी होगी. 1 अगस्त को कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज होने वाली भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां घोषित कर दी गयी है.
मौसम विभाग ने क्या बताया
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्र दाब बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है. एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से गुजरात होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक जाती है, जिससे निस दाब क्षेत्र से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास, झारखंड और उससे निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल पर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी तक विस्तृत है.
वर्तमान में मानसून टूफ द्रोणिका श्री गंगानगर, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीधा से होकर पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. जिस वजह से आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
कई लोगों को किया गया रेस्क्यू
बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण रेस्क्यू तक की नौबत आ गयी. बुधवार को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना समेत कई जिलों में सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया गया. विदिशा में होमगार्ड और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने भारी बारिश में फंसे 90 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया. अशोकनगर जिले में लखनऊ से भेजा गया एक हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय रूप से लगा हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भीबुधवार को भोपाल स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (स्टेट कमांड सेंटर) से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का लाइव निरीक्षण किया. और सभी जिलों में प्रशासन को हाई अलर्ट पर मुस्तैद और आल टाईम रेडी रहने के निर्देश दिए हैं.
