MP Me Aaj Ka Mausam: बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें! भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, आज भी होगी भारी बारिश
MP Me Aaj Ka Mausam: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाढ़ जैसे हालात नाम बने हुए हैं. नदियां और नाले उफान पर हैं. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है.

MP Me Aaj Ka Mausam
MP Me Aaj Ka Mausam: भोपाल: पूरे देश में मानसून लगातार अपना कहर बरपा रहा है. राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाढ़ जैसे हालात नाम बने हुए हैं. नदियां और नाले उफान पर हैं. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज 30 जुलाई को 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 जिले में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीँ, अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. जिन जिलों में अति भारी बारिश होगी उनमे नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ शामिल है. यहाँ अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है.
भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी है. यहाँ अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है.
कई जिलों में बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा बताया गया है. अशोकनगर, बैतूल, भिंड, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, हरदा, खंडवा, मुरैना, नर्मदापुरम, रायसेन सीहोर, शाजापुर, श्योपुर समेत कई जिलों में बाढ़ की सम्भावना है.
कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश अब चिंता का कारण बन गई है. ऐसे में कई जिलो में स्कूल की छुट्टियां कर दी गयी है. शिवपुरी जिले में मड़ीखेड़ा डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं. राजगढ़ में नरसिंहगढ़ से बोड़ा पचोर मार्ग बंद हो गया है. भोपाल में कलियासोत डैम का गेट खोला गया है. यह पहली बार हुआ है. भोपाल में आज कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गयी है. नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
मौसम विभाग ने क्या बताया
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्र दाब बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है. एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से गुजरात होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक जाती है, जिससे निस दाब क्षेत्र से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास, झारखंड और उससे निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल पर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी तक विस्तृत है.
वर्तमान में मानसून टूफ द्रोणिका श्री गंगानगर, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीधा से होकर पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. जिस वजह से आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
