Begin typing your search above and press return to search.

MP Me Aaj Ka Mausam: आज 10 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा... भीषण बारिश के लिए रहें तैयार

MP Me Aaj Ka Mausam: मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से भारी बारिश का दौर चल रहा है. लगातार तेज हो रही तेज बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. हालाँकि इस बारिश से लोगों का जीवन जरूर थम गया है. यह बारिश अभी नहीं रूकने वाली है.

MP Me Aaj Ka Mausam
X

MP Me Aaj Ka Mausam

By Neha Yadav

MP Me Aaj Ka Mausam: भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से भारी बारिश का दौर चल रहा है. लगातार तेज हो रही तेज बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. हालाँकि इस बारिश से लोगों का जीवन जरूर थम गया है. यह बारिश अभी नहीं रूकने वाली है. अगले तीन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज, सोमवार 28 जुलाई को कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया यही. कई जिलों में बाढ़ की सम्भावना जताई गयी है. आज 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमे गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, निवाड़ी शमिल है. यहाँ तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

भोपाल, सिहोर, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और मैहर में कहीं भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

क्यों है ऐसा मौसम

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बना सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना रहा है. इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है. इसके उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कम दाब वाले क्षेत्र में तब्दील होने की प्रबल संभावना है.

वर्तमान में मानसून ट्रफ़, माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, कोटा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र, डाल्टनगंज, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बन रहा है. अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

रविवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई

पिछले 24 घंटे यानी रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई. कई जिलों में बारिश से डैम ओवरफ्लो हो गए. कई जगह से नदी नाले उफान पर है. ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश हुई.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story