MP Me Aaj Ka Mausam: बारिश से हाल बेहाल! कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज भी 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
MP Me Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. दो दिन से ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. आज भी कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आज 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

MP Me Aaj Ka Mausam
MP Me Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. दो दिन से ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. आज भी कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आज 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
20 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. अनुपपुर, उमरिया, कटनी में भारी की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में वज्रपात की संभावना
भोपाल, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में हलकी बारिश होगी. लेकिन वज्रपात की संभावना है.
26 जुलाई तक मानसून बरपाएगी कहर
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम मंगलवार से फिर से एक्टिव हो गया है. मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं. मानसून ट्रफ़ माध्य समुद्र तल पर, फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. एक टूफ, पूर्वोत्तर अरब सागर से दक्षिण गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश होकर पश्चिम-मध्य और संलग्न पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवातीय परिसंचरण तक माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने एवं इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके चलते राज्य में कुछ दिनों खूब बारिश होगी. आगामी चार दिन तक यानी 26 जुलाई तक मानसून कहर बरपाएगी. कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की सम्भावना जताई गयी है.
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे यानी बुधवार के मौसम की बात करें तो मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से बुधवार को भारी बारिश हुई. जिस वजह से नर्मदापुरम के इटारसी में बाढ़ जैसे हालात रहे. इटारसी में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया. बारिश के चलते बाजार, शासकीय रेस्ट हाउस व विद्युत स्टेशन में पानी भर गया. भोपाल, इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. छिंदवाड़ा, गुना , ग्वालियर, पचमढ़ी, उज्जैन, भोपाल, नौगांव, बैतूल, शिवपुरी, टीकमगढ़ में भी खूब बारिश हुई.
