MP Me Aaj Ka Mausam : कहीं बारिश का अलर्ट तो कहीं कड़ाके की ठंड, भोपाल समेत 8 जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
MP Me Aaj Ka Mausam : मध्यप्रदेश मे जनवरी का महीना जाते जाते मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है, उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी डिस्टरबेंस के असर से एमपी के कई हिस्सो मे बिन मौसम बारिश के आसार बन गए है

MP Me Aaj Ka Mausam : कहीं बारिश का अलर्ट तो कहीं कड़ाके की ठंड, भोपाल समेत 8 जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
MP Me Aaj Ka Mausam : भोपाल : मध्यप्रदेश मे जनवरी का महीना जाते जाते मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है, उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी डिस्टरबेंस के असर से एमपी के कई हिस्सो मे बिन मौसम बारिश के आसार बन गए है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर भोपाल सहित प्रदेश के 8 जिलो में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है
सबसे ज्यादा बदलाव ग्वालियर चंबल संभाग में देखने को मिलेगा, ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया जैसे जिलों में गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है, इस बारिश से भले ही दिन का तापमान थोड़ा स्थिर रहे, लेकिन मौसम में नमी आने से ठिठुरन बढ़ जाएगी, और वही कटनी का करोंदी इलाका वर्तमान में सबसे ज्यादा ठंडा बना हुआ है, जहां पारा 5 डिग्री से भी नीचे गिर गया है
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बादल छाये रहेंगे हालांकि यहां बारिश की संभावना कम है, लेकिन ठंडी हवाएं और सुबह का कोहरा लोगो की मुश्किले बढ़ा सकता है मौसम विभाग का अनुमान है की 25 जनवरी के बाद जब ये बादल छंटेंगे, तब बर्फीली हवाएं मैदानी इलाको में कड़ाके की ठंड लेकर आएंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है
