Begin typing your search above and press return to search.

MP Mauganj News: फेसबुक से बना दोस्त युवती ने बुलया मिलने...युवक का हुआ ये हाल, देखें VIDEO

MP Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के पिपराही गांव में एक युवक को बांधकर जमकर पीटा गया, गलती उसकी सिर्फ इतनी थी की वह अपनी फेसबुक से दोस्त बनी युवती से मिलने चला गया था.

फेसबुक से बना दोस्त युवती ने बुलया मिलने...युवक का हुआ ये हाल, देखें VIDEO
X
By Anjali Vaishnav

MP Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के पिपराही गांव में एक युवक को बांधकर जमकर पीटा गया, गलती उसकी सिर्फ इतनी थी की वह अपनी फेसबुक से दोस्त बनी युवती से मिलने चला गया था.

दरअसल घटना मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही गांव की है, जहां रीवा जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र का रहने वाला युवक फेसबुक के जरिए एक युवती से दोस्ती कर बैठा था. युवक ने युवती से मिलने के लिए पिपराही जाने का निर्णय लिया, लेकिन जैसे ही वह गांव पहुंचा, युवती के परिवार वालों ने उसे पकड़कर पीट दिया.

13 घंटे तक की पिटाई

युवती के परिवार वालों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर रात 9 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 10 बजे तक उसे बेरहमी से पीटा. इस दौरान युवक की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी शारीरिक स्थिति को देखकर कोई भी सहानुभूति नहीं दिखा सका. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. इसके अलावा, बताया जा रहा है कि युवक के जेब से करीब 40 हजार रुपये भी निकाल लिए गए.


पुलिस ने युवक को ही बता दिया चोर

घटना के बाद जब युवक को पिपराही पुलिस चौकी लाया गया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय युवक पर चोरी का आरोप लगा दिया और दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक ने बार-बार पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी.

इस पूरे मामले पर मऊगंज पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति ने कहा कि मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, उन्होंने हनुमना थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वह इस घटना की पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई करें.

Next Story