Begin typing your search above and press return to search.

MP Maihar Fake Video News: AI का खतरनाक खेल, फॉलोवर्स के लिए युवक ने किया ये खतरनाक काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP Maihar Fake Video News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीक जहां दुनिया को नए आयाम दे रही है, वहीं कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर समाज में भय और भ्रम फैलाने का माध्यम बना रहे हैं. मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा मंदिर को लेकर हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक युवक ने AI की मदद से मंदिर में बम ब्लास्ट का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

AI का खतरनाक खेल, फॉलोवर्स के लिए युवक ने किया ये खतरनाक काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
By Anjali Vaishnav

MP Maihar Fake Video News: मध्य प्रदेश के मैहर स्थित प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आतंकवादी हमले की झूठी कहानी दिखाई गई थी. इस वीडियो ने श्रद्धालुओं को भयभीत किया, लाथ ही समाज में अफवाहों का माहौल भी पैदा कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू की और महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फॉलोवर्स और लाइक्स के लिए खतरनाक खेल

पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है वो आरोपी की पहचान सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी के रहने वाले 19 साल के दीपांशु गुप्ता के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक फॉलोवर्स और लाइक्स पाने के उद्देश्य से इस वीडियो को बनाया और वायरल किया था. युवक का दावा है कि वह AI टेक्नोलॉजी के जरिए वीडियो एडिटिंग सीख रहा था और उसी तकनीक की मदद से उसने मंदिर में ब्लास्ट का दृश्य तैयार किया.

टेक्नोलॉजी का हो रहा दुरुपयोग

टेक्नोलॉजी के इस दुरुपयोग ने यह दिखा दिया कि किस तरह AI जैसे सशक्त माध्यम का इस्तेमाल सामाजिक अशांति फैलाने में किया जा सकता है. वायरल वीडियो में मंदिर की सीढ़ियों पर अफरातफरी और धमाके के दृश्य दिखाए गए थे, जो पूरी तरह से फर्जी निकले. वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और तमाम यूजर्स ने इसे वास्तविक मानकर चिंता जताई.

ऐसे हुई आरोपी की पहचान

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने साइबर सेल को तत्काल जांच का आदेश दिया. सोशल मीडिया अकाउंट और URL की तकनीकी जांच कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और टीम ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की.

मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, अफवाह फैलाने और शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story