MP LokSabha Chunav 2024 Result Live: मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर
MP Lok Sabha Chunav 2024 Result Live: Who is ahead, who is behind, who
MP Lok Sabha Chunav Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में चुनाव के चारों चरण 13 मई को ही संपन्न हो चुके है. जिसके परिणाम चार जून मंगलवार को सामने आ जाएंगे. 2019 के चुनाव में मध्यप्रदेश में की 29 सीट में से 28 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और एक सीट कांग्रेस kr khate में आई. इस बार भाजपा 29 की 29 जीतने का अनुमान लगा रही है...नीचे देखें 4 जून की MP लोकसभा चुनाव के परिणाम live...
Live Updates
- 4 Jun 2024 8:36 AM GMT
खजुराहो से प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जीत गए
खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जीत गए हैं. वीडी शर्मा दूसरी बार सांसद बने है. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति से था.
- 4 Jun 2024 8:32 AM GMT
इंदौर में नोटा को मिले एक लाख 25 हजार वोट
इंदौर ने नोटा का भी रिकार्ड बना लिया है. यहाँ नोटा को एक लाख 25 हजार से अधिक वोट मिले हैं. नोटा दूसरे नंबर पर है. वहीँ सबसे ज्यादा वोट 5 लाख 79 हजार 137 वोटों की लीड से इंदौर भाजपा उम्मीदवार जीत गए है.
- 4 Jun 2024 8:29 AM GMT
इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी जीत गए हैं. शंकर लालवानी को 5 लाख 79 हजार 137 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है. पिछली बार शंकर लालवानी 5 लाख 47 हजार वोटों से जीते थे.
- 4 Jun 2024 8:25 AM GMT
गुना से जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत जीत हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह को 4 लाख से अधिक वोटों से हराया है.
- 4 Jun 2024 8:22 AM GMT
शहडोल सीट में भाजपा के जीतने की उम्मीद है. अभी के रुझानों के अनुसार भाजपा ने उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को 4 लाख 28 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के फुंदेलाल को सिर्फ 1 लाख 90 हजार वोट मिले हैं.
- 4 Jun 2024 8:19 AM GMT
शिवराज सिंह चौहान 6 लाख वोट से आगे
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने 6 लाख वोट से आगे हैं.
- 4 Jun 2024 8:17 AM GMT
रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान की हुई जीत
रतलाम से बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान जीत गई हैं. अनीता नागर एक लाख से ज्यादा वोटों से जीती है.
- 4 Jun 2024 7:14 AM GMT
इंदौर में 135095 लोगों ने नोटा को वोट दिया
इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर ललवानी को 774449 वोट मिले हैं. वही 135095 लोगों ने नोटा को वोट दिया है.
- 4 Jun 2024 6:28 AM GMT
उज्जैन आलोट से दूसरे चरण का परिणाम जारी
उज्जैन आलोट लोकसभा सीट के दूसरे चरण का परिणाम जारी हो चुका है. भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार से काफी आगे हैं. अनिल फिरोजिया को 88125 वोट मिले हैं.