Begin typing your search above and press return to search.

MP की एक और युवती चलती ट्रेन से हुई गायब.. 3 दिन से नहीं मिला कोई सुराग..परेशान परिजनों के थाने में दर्ज करवाई शिकायत

MP की एक और युवती चलती ट्रेन से हुई गायब.. 3 दिन से नहीं मिला कोई सुराग..परेशान परिजनों के थाने में दर्ज करवाई शिकायत
X
By Madhu Poptani

MP Girl Missing: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना के खेरवाडा गांव की रहने वाली 20 साल की युवती का पता नहीं चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती 3 दिन पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अपने घर के लिए निकली लेकिन अब तक घर नहीं पहुंची हैं। परिजनों ने मंगलवार को थाने में मामले की जाकारी दी है.पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है

मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति रायपुर के एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और हॉस्टल में रह रही थी। 17 अगस्त की करीब सुबह 12 बजे के आस पास युवती ने भाई को फोन कर ट्रेन से घर आने की जानकारी दी थी। वहीं दोपहर 3 बजे के बाद युवती का फोन बंद आने लगा और तब से घरवालों का संपर्क नहीं हुआ, जिसके बाद घर वालों ने ज्योति की सहेलियों को फोन कर के उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की । लेकिन उन्होंने भी यही बताया कि ज्योति रविवार की सुबह ही ट्रेन से घर के लिए निकली थी पर अभी तक घर नहीं पहुंची और ना हीं हॉस्टल पहुंची।

ज्योति का फोन नहीं लगने और कहीं से कोई जानकारी नहीं मिलने से परेशान होकर परिजनों ने मंगलवार को आठनेर थाने में शिकायत दर्ज कराई ..तो वहीं पुलिस ने ज्योति की तशाल में रेलवे स्टेशन से लेकरआस पास के सभी इलाको में जांच शुरु कर दी हैं. तीन दिन से युवती का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों को कई तरह की आशंकाएं सताने लगी हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने हमेशा घर आते-जाते संपर्क में रही है,लेकिन इस बार अचानक मोबाइल बंद हो जाना और कोई खबर न मिलना गंभीर चिंता का कारण है।

Next Story