MP Khargone News : आसमानी आफत : मक्का और गेहूं की फसलें पूरी तरह चौपट, मुआवजे की गुहार
MP Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन में अचानक हुए ओलावृष्टि और तेज हवावो ने मक्का और गेहू की फसल पूरी तरह बरबाद कर दिया है, जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ है

MP Khargone News : आसमानी आफत : मक्का और गेहूं की फसलें पूरी तरह चौपट, मुआवजे की गुहार
MP Khargone News : खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन में अचानक हुए ओलावृष्टि और तेज हवावो ने मक्का और गेहू की फसल पूरी तरह बरबाद कर दिया है, जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ है, कई खेतो में मक्का बुरी तरह गिर गया है और गेहूं की बालियां टूट कर गिर गई है
मध्यप्रदेश खरगोन के कसरावद तहसील और उसके आस पास के गांवो में अचानक मौसम बदला जिसने किसानो की परेशानी बढ़ा दी है, कल मंगलवार को आये तेज हवाएं और ओलावृष्टि ने खेतों में लहरा रही मक्का, गेहूं और चना की फसलो को बुरी तरह चौपट कर दिया है
लगभग आधे घंटे चले इन तेज हवाओ ने अन्नदाताओ को मायूस कर दिया है, किसानो ने बताया मक्का की फसल पूरी तरह से जमीन पर गिर गिर गया है और इसे दोबारा खड़ा नही किया जा सकता, गेहूं की बालियां भी टूट गई है और चना के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है
खरगोन के कसरावद क्षेत्र के गाँव दोगांवां छोटी अहील्यापुरा और गवाला सहित कई गांवों में ओलों की मोती परत खेतो में जैम गई है, किसान प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, और वही मौसम के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा
