Begin typing your search above and press return to search.

MP के इंदौर में बड़ा हादसा: देर रात भरभराकर गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग; मलबे में दबे 12 से अधिक लोग..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते देर रात एक 5 मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया...

MP के इंदौर में बड़ा हादसा: देर रात भरभराकर गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग; मलबे में दबे 12 से अधिक लोग..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X

(NPG FILE PHOTO)

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रानीपुरा इलाके में बीते सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। कोष्टी मोहल्ले में स्थित एक पांच मंजिला पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान अल्फ़िया और फ़ईममुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो आपस में चाचा-भतीजी थे। बताया जा रहा है कि, ये हादसा तेज भारी बारिश के बाद हुआ, इमारत की हालत पहले से जर्जर थी। वहीं कल की बारिश में उसका और भी बुरा हाला हो गया था, जिसके चलते ये घटना हुई।

कैसे हुआ ये बड़ा हादसा?

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते सोमवार देर रात करीब 10 बजे जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत काफी पुरानी और कमजोर हो चुकी थी। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें थीं और अक्सर प्लास्टर गिरता रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि कई बार इमारत को खाली कराने की बात उठी थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। दिन भर हुई भारी बारिश ने इसकी नींव को और कमजोर कर दिया, जिससे यह हादसा हो गया। अच्छी बात यह रही कि, हादसे के समय इमारत में ज़्यादा लोग नहीं थे, जिससे ज्यादा जान माल का खता नहीं हुआ।

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया। एनडीआरएफ (NDRF) और नगर निगम की टीमें मिलकर मलबे को हटाने और उसमें फंसे लोगों को निकालने के काम में लगी हुई हैं। रात के अंधेरे में बचाव कार्य में दिक्कत आ रही थी, इसलिए बिजली कंपनी ने पूरे इलाके की बिजली काट दी ताकि कोई और हादसा न हो।

MYH में घायलों का इलाज जारी

सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजा यशवंतराव (MYH) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इमारत मुस्तकीन अंसारी की थी, और लोग पहले भी इसकी शिकायत कर चुके थे।

इस हादसे के बाद प्रशासन ने शहर की सभी पुरानी और जर्जर इमारतों की जांच शुरू कर दी है। इसका मकसद है कि ऐसे और हादसों को रोका जा सके। फिलहाल, बचाव दल मलबे में दबे बाकी लोगों को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, वे जर्जर इमारतों से दूर रहें और ऐसी किसी भी इमारत की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। यह खबर अभी शुरुआती जानकारी पर आधारित है और बचाव कार्य जारी है। जैसे-जैसे नई जानकारी मिलेगी, हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

Next Story