Begin typing your search above and press return to search.

MP IT Raid: फिर IT टीम ने मारा छापा, टैक्स चोरी के दस्तावेज हुए थे जब्त, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

MP IT Raid: मध्यप्रदेश के भोपाल में लगातार IT की छापेमार कार्रवाई जारी है, शहर के चर्चित मेडिकल इक्विपमेंट कारोबारी राजेश गुप्ता और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़ी अन्य संस्थाओं के खिलाफ टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई है. शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं.

फिर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, टैक्स चोरी के दस्तावेज हुए थे जब्त, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
X
By Anjali Vaishnav

MP IT Raid: मध्यप्रदेश के भोपाल में लगातार IT की छापेमार कार्रवाई जारी है, शहर के चर्चित मेडिकल इक्विपमेंट कारोबारी राजेश गुप्ता और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़ी अन्य संस्थाओं के खिलाफ टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई है. शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं.

देश में कई जगह कार्रवाई

आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह भोपाल के लालघाटी, पंचवटी पार्क, अयोध्या बायपास और रचना नगर में एक साथ दबिश दी थी. इसके अलावा इंदौर, मुंबई, गुजरात और महाराष्ट्र में भी कार्रवाई की गई है. IT अधिकारियों की कई टीमें इस अभियान में लगी हुई हैं. पुलिस बल की मौजूदगी में घरों, दफ्तरों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स की गहन तलाशी ली जा रही है.

प्रमुख कारोबारी और कंपनियां जांच के घेरे में

जिन नामों पर आयकर विभाग की नजर है, उनमें मुख्य रूप से राजेश गुप्ता (साइंस हाउस मेडिकल), जितेंद्र तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, मोहन शर्मा जैसे कारोबारी शामिल हैं. बताया गया है कि ये कारोबारी मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति, पैथोलॉजी सेवाएं, और प्राइवेट हॉस्पिटल संचालन से जुड़े हुए हैं.

विदेश तक फैला व्यापार

सूत्रों के मुताबिक राजेश गुप्ता की एक फैक्ट्री युगांडा में है, जहां मेडिकल सर्जिकल इक्विपमेंट्स का निर्माण होता है. भारत में इनकी कंपनी 1994 से सक्रिय है और देशभर में मेडिकल उपकरण सप्लाई करती है. इसके अलावा डायग्नोस्टिक सेवाएं, पैथोलॉजी लैब, और निजी अस्पताल संचालन से भी मोटी कमाई होती है.

दस्तावेजों से खुली टैक्स चोरी की परतें

अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग को ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो करोड़ों की टैक्स चोरी की ओर इशारा करते हैं. जानकारी के अनुसार, कमाई को छिपाने के लिए अलग-अलग कंपनियां बनाकर निवेश किया गया. छापे के दौरान प्रॉपर्टी डील, बैंक लॉकर, और फर्जी बिलिंग से जुड़े पेपर्स भी जब्त किए गए हैं.

डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

आयकर टीम ने मंगलवार को तिलक नगर स्थित जीवन पैथ डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी कार्रवाई की. यह वही संस्थान है जिस पर पहले EOW की भी कार्रवाई हो चुकी है. जांच में सामने आया था कि यहां मरीजों से टेस्ट के नाम पर निर्धारित दर से 25% अधिक राशि वसूली जा रही थी. फिलहाल आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रही हैं. आने वाले दिनों में इस कार्रवाई से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story