Begin typing your search above and press return to search.

MP IT Raid: बाराती बनकर छापा मारने पहुंची IT की टीम, नहीं खुला दरवाजा तो छत के सहारे घर में घुसे, चर्चा में कार्रवाई

MP IT Raid:मध्य प्रदेश में इन दिनों आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आज मंगलवार को भी आयकर विभाग की टीम ने एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की है. लेकिन इस बार तरीका थोड़ा अलग था. आईटी विभाग की टीम बाराती बन कर छापा मारने पहुंचे थे.

MP IT Raid: बाराती बनकर छापा मारने पहुंची IT की टीम, नहीं खुला दरवाजा तो छत के सहारे घर में घुसे, चर्चा में कार्रवाई
X
By Neha Yadav

MP IT Raid: मध्य प्रदेश में इन दिनों आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आज मंगलवार को भी आयकर विभाग की टीम ने एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की है. लेकिन इस बार तरीका थोड़ा अलग था. आईटी विभाग की टीम बाराती बन कर छापा मारने पहुंचे थे.

आईटी विभाग की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक़, सतना जिले में आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची. आयकर की टीम ने टिंबर और लोह कारोबार से जुड़े रामाग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की. रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता औैर हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के यहां दबिश दी. बता दें सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है.

वहीँ, आईटी विभाग की टीम जब हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया. खटखटाने पर भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में घुसे. इसके अलावा सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एवं पान मसाला दुकान, रामकुमार और सीताराम अग्रवाल के घर, टाल और प्लाई फैक्ट्री सहित कई जगह एक साथ कार्रवाई चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और आयकर चोरी को लेकर हुई है. फ़िलहाल टीम दस्तवेजों की जांच कर रही है.

बारात बनकर पहुंची थी टीम

बताया जा रहा है आईटी विभाग की 50 गाड़ियों के साथ इनके ठिकानों पर पहुंची थी. इस टीम में भोपाल और जबलपुर आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. आयकर विभाग की टीम बाराती बनकर पहुंची थे. सभी वाहन में बारात के स्टिकर लगे हुए थे. इस दौरान किसी को शक भी नहीं हुआ कि गाडी आईटी विभाग की है. आयकर विभाग के छापेमारी का यह तरीका चर्चा का विषय बन गया है.






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story