Begin typing your search above and press return to search.

MP IPS Promotion News: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस वरुण कपूर बने स्पेशल DG, देखें आदेश

MP IPS Promotion News: इंदौर में आरएपीटीसी(RAPTC) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात आईपीएस वरुण कपूर (IPS Varun Kapoor) का प्रमोशन किया गया है.

MP IPS Promotion News: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस वरुण कपूर बने स्पेशल DG, देखें आदेश
X

IPS Varun Kapoor

By Neha Yadav

MP IPS Promotion News: इंदौर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इंदौर में आरएपीटीसी(RAPTC) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात आईपीएस वरुण कपूर (IPS Varun Kapoor) का प्रमोशन किया गया है. आईपीएस वरुण कपूर को स्पेशल डीजी(Special DG) बनाया गया है.

आईपीएस वरुण कपूर बने स्पेशल डीजी

दरअसल, इंदौर RAPTC की स्पेशल डीजी आईपीएस अनुराधा शंकर(IPS Anuradha Shankar) आज 31 मई को रिटायर्ड हो रही है. जिस वजह से उनकी जगह आईपीएस वरुण कपूर को स्पेशल डीजी(Special DG) बनाया गया है. इस सम्बन्ध में गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता ने आदेश जारी कर किया है.

देखें आदेश..



आईपीएस डॉ. वरुण कपूर 1991 बैच के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने तीन जिलों - धार, सीहोर और रतलाम में एसपी के रूप में कार्य किया है. उन्होंने एनआईटी त्रिची (तमिलनाडु) से बीई (ऑनर्स) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. उन्होंने साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया, मोबाइल उपयोग आदि के क्षेत्र शोध किया है. जिसके लिए उन्हें इंदौर विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है. उन्होंने 2018 में साइबर सुरक्षा जागरूकता को लेकर कई कार्यशालाएं की. राष्ट्रीय उद्यानों में वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए उनका वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story