Begin typing your search above and press return to search.

MP Indore Honey Singh Concert News: हनी सिंह के कॉन्सर्ट में भारी नुकसान, नगर निगम ने 1 करोड़ का सामान किया जब्त

MP Indore Honey Singh Concert News: इंदौर में हनी सिंह के कंसर्ट के दौरान नगर निगम ने आयोजकों से टैक्स का भुगतान नहीं मिलने पर 1 करोड़ रुपये मूल्य का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया. आयोजकों ने नगर निगम से 50 लाख रुपये के टैक्स की बजाय सिर्फ 8 लाख रुपये का भुगतान किया था, जबकि शो से 3.28 करोड़ रुपये के टिकट बिकने की जानकारी मिली थी. आयोजकों ने दावा किया कि उन्हें ज्यादा लाभ नहीं हुआ, क्योंकि टिकट बिक्री केवल 80 लाख रुपये की थी और बड़ी संख्या में कॉम्पलीमेंट्री पास दिए गए थे. नगर निगम ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आयोजकों से चार्टर्ड अकाउंटेंट की रिपोर्ट की मांग की और भविष्य में टैक्स भुगतान की निगरानी बढ़ाने की योजना बनाई.

MP Indore Honey Singh Concert News: हनी सिंह के कॉन्सर्ट में भारी नुकसान, नगर निगम ने 1 करोड़ का सामान किया जब्त
X
By Anjali Vaishnav

MP Indore Honey Singh Concert News: इंदौर में सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट नगर निगम के लिए महंगा साबित हुआ. शो को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली, क्योंकि यह केवल डेढ़ घंटे तक चला, और इसके बाद नगर निगम को टैक्स का बड़ा नुकसान हुआ. नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए टैक्स की मांग की थी, लेकिन आयोजकों ने केवल 8 लाख रुपए का भुगतान किया था. इसके बाद नगर निगम की टीम ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर 1 करोड़ रुपए कीमत का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया.

कंसर्ट से नाराज फैंस और नगर निगम को नुकसान

इंदौर में सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट नगर निगम के लिए महंगा साबित हुआ. शो को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली, क्योंकि यह केवल डेढ़ घंटे तक चला, और इसके बाद नगर निगम को टैक्स का बड़ा नुकसान हुआ. नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए टैक्स की मांग की थी, लेकिन आयोजकों ने केवल 8 लाख रुपए का भुगतान किया था. इसके बाद नगर निगम की टीम ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर 1 करोड़ रुपए कीमत का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया.

टैक्स भुगतान का विवाद और नगर निगम की कार्रवाई

हनी सिंह का 'मिलियनेयर इंडिया टूर' इन दिनों चल रहा है, जिसके तहत वे देश के विभिन्न शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस टूर का एक कंसर्ट इंदौर में आयोजित किया गया था. इंदौर नगर निगम ने आयोजकों से टैक्स वसूलने के लिए उन्हें नोटिस भेजा था. शनिवार को नगर निगम को यह जानकारी मिली कि इस शो के लिए जीएसटी पोर्टल के माध्यम से 3 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं. इसके आधार पर नगर निगम ने 10% मनोरंजन कर (Entertainment Tax) और अन्य करों की राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया था, लेकिन आयोजकों ने इस राशि का भुगतान नहीं किया.

आयोजकों का पक्ष और टिकट बिक्री का विवरण

रविवार को नगर निगम की टीम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए की टैक्स राशि का चेक मांगा, लेकिन आयोजकों ने इसे देने से इनकार कर दिया. आयोजकों का कहना था कि इस कॉन्सर्ट से उन्हें ज्यादा लाभ नहीं हुआ, क्योंकि टिकटों की बिक्री 80 लाख रुपए के आसपास हुई थी और बड़ी संख्या में कॉम्पलीमेंट्री पास भी बांटे गए थे. ऐसे में आयोजकों का कहना था कि शो से उनके लिए कोई खास लाभ नहीं हुआ और नगर निगम की मांग अत्यधिक थी.

नगर निगम ने किया सख्त रुख अपनाने का ऐलान

इस पूरे मामले में नगर निगम ने आयोजकों को कड़ी चेतावनी दी. नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने कहा कि आयोजकों से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि उनके द्वारा जमा की गई टैक्स राशि का सही हिसाब लगाया जा सके और बाकी टैक्स की वसूली की जा सके. नगर निगम ने यह भी साफ किया कि शो को जल्दी खत्म करने का कोई निर्णय नगर निगम ने नहीं लिया था.

शो के दौरान हनी सिंह की परफॉर्मेंस

कॉन्सर्टके दौरान हनी सिंह ने इंदौर के फैंस के साथ खूब मस्ती की और 10 गाने गाए, लेकिन शो के जल्द खत्म होने के कारण कई फैंस नाराज हो गए. हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के वीडियो भी पोस्ट किए, जिनमें उन्होंने इंदौर को 'शायरों का शहर' बताया. इसके अलावा, उन्होंने अपनी हेलिकॉप्टर एंट्री का भी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनका फेमस "मिलियनेयर" गाना बैकग्राउंड में चल रहा था.

नगर निगम कमिश्नर ने की सख्त कार्रवाई की घोषणा

इससे पहले, पटना दौरे पर गए नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने आयोजकों से टैक्स की स्थिति का पता लगाया और डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यदि आयोजकों ने अपने टैक्स भुगतान में और भी लापरवाही दिखाई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Next Story