MP IGNTU Food Poisoning: गर्ल्स हॉस्टल में 50 से अधिक छात्राएं हुई बिमार, मेस का खराब खाना खाने से बिगड़ी तबीयत
MP IGNTU Food Poisoning: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) के गर्ल्स हॉस्टल में खाना खाने से 50 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गईं. एक अधिकारी ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी.

MP IGNTU Food Poisoning: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) के गर्ल्स हॉस्टल में खाना खाने के बाद 50 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं. कुछ छात्राओं के अनुसार, सोमवार को हॉस्टल के मेस में खाना खाने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई.
अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में सोमवार शाम को मेस में खराब खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार हो गईं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी बीमार छात्राओं का इलाज विश्वविद्यालय के क्लीनिक में चल रहा है.
खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत
मीडिया को मिली जामकारी के मुताबिक, छात्र यूनिवर्सिटी के मेस में खाना खा रहे थे तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी. कई छात्रों ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, कुछ ने उल्टी-दस्त की शिकायत की. इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया. सभी छात्रों को तुरंत यूनिवर्सिटी क्लिनिक ले जाया गया.
विश्वविद्यालय प्रबंधन पर उठ रहा सवाल
मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि मेस में खाना खाने की वजह से यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हम इसके पीछे की वजह की जांच कर रहे हैं. मौसमी बीमारियों की वजह से भी यह घटना हो सकती है, और हम इसकी जांच कर रहे हैं. फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रबंधन मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है.