Begin typing your search above and press return to search.

MP IAS News: प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव

MP IAS News: मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार, 30 अगस्त को दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी. यह निर्णय 1 सितंबर से प्रभावी होगा और दोनों अधिकारियों को उनके वर्तमान विभागों में ही नई(MP IAS News) जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव
X
By Anjali Vaishnav

MP IAS News: मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार, 30 अगस्त को दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी. यह निर्णय 1 सितंबर से प्रभावी होगा और दोनों अधिकारियों को उनके वर्तमान विभागों में ही नई(MP IAS News) जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

वही रहेगी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश सरकार ने दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला की पदोन्नति के बाद विभागों में कोई बदलाव नहीं किया है. दीपाली रस्तोगी, जो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव हैं, उन्हें उसी विभाग में एसीएस के तौर पर कार्य करना जारी रहेगा. वहीं, शिव शेखर शुक्ला, जो संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव थे, उन्हें भी इसी विभाग में एसीएस के रूप में पदोन्नति दी गई है.

मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया के रिटायरमेंट के बाद प्रशासनिक बदलाव की आवश्यकता थी. इन दोनों अधिकारियों के रिटायरमेंट के कारण खाली हुए पदों को भरने के लिए दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को प्रमोट किया गया. हालांकि, शिव शेखर शुक्ला का प्रमोशन कुछ समय के लिए अटका हुआ था, क्योंकि मुख्य सचिव का पद पहले से भरा हुआ था. लेकिन अब उन्हें भी एसीएस के पद पर नियुक्त(MP IAS News) किया गया है.




दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला की प्रोफाइल

दीपाली रस्तोगी (IAS 1994 बैच)

दीपाली रस्तोगी का प्रशासनिक करियर बहुत ही उत्कृष्ट रहा है. वे 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे ग्रामीण विकास आयुक्त , मध्यप्रदेश के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं. उनका कार्यक्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजनाओं का कार्यान्वयन और उनकी निगरानी करना है.

दीपाली रस्तोगी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) और स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में अहम भूमिका निभाई है. वे हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन की दिशा में काम करती रही हैं. उनके कार्यकाल में प्रदेश में ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों में तेजी आई और लाभार्थियों तक योजनाओं का बेहतर लाभ पहुंचाया गया.

शिव शेखर शुक्ला (IAS 1994 बैच)

शिव शेखर शुक्ला भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हैं. उन्होंने राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. वे मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक, राज्य मानव संग्रहालय के महानिदेशक, और राज्य हाथकरघा तथा हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक भी रहे हैं.

शिव शेखर शुक्ला ने प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. उनके मार्गदर्शन में राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है और राज्य में पर्यटन से जुड़े स्थलों को विकसित करने की दिशा में भी कई कदम उठाए गए हैं. उनके योगदान को राज्य के पर्यटन और संस्कृति क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जाता है.

Next Story