Begin typing your search above and press return to search.

PM Shri Helicopter Service: मध्यप्रदेश में शुरू हुई पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा, भोपाल से उज्जैन के लिए उड़ी पहली फ्लाइट, ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों का स्वागत

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर सीएम मोहन यादव ने भोपाल में पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा की शुरुआत की।

PM Shri Helicopter Service: मध्यप्रदेश में शुरू हुई पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा, भोपाल से उज्जैन के लिए उड़ी पहली फ्लाइट, ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों का स्वागत
X
By Ragib Asim

PM Shri Helicopter Service: मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। इस लॉन्च के साथ मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने इंट्रा-स्टेट हवाई कनेक्टिविटी की शुरुआत की है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह 70 साल की यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत विकास का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमारे पूर्वजों के परिश्रम, जनभागीदारी और लोकतांत्रिक निष्ठा की याद दिलाता है।

भोपाल से उज्जैन तक पहला सफर
स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर को पहली हेलीकॉप्टर फ्लाइट राजधानी भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुई। इसे ‘पीएम श्री टूरिज्म हेली सर्विस’ के तहत शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि नवंबर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। उनका कहना है कि इस कदम से प्रदेश में धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन दोनों को नई ऊंचाई मिलेगी।
पर्यटकों को मिलेगा पूरा पैकेज
इस सेवा की सबसे खास बात यह है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से यात्रियों को ठहरने और स्थानीय परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी। यानी कोई यात्री अगर भोपाल से उज्जैन या खजुराहो तक सफर करता है, तो उसे होटल और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की दिक्कत नहीं होगी। यह मॉडल ‘वन-स्टॉप टूरिज्म सॉल्यूशन’ की दिशा में प्रदेश का नया प्रयोग है।
तीन जोन में बंटी हवाई सेवा
पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर सेवा को तीन प्रमुख जोन में विभाजित किया है।
पहले जोन में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर शामिल हैं।
दूसरे जोन में पचमढ़ी, छिंदवाड़ा का तामिया और खजुराहो को जोड़ा गया है।
तीसरे जोन में जबलपुर, कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान रखे गए हैं।
इन रूट्स पर जल्द ही बुकिंग पोर्टल भी शुरू किया जाएगा ताकि घरेलू और विदेशी पर्यटक सीधे हवाई यात्रा से अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकें।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से पर्यटन और निवेश दोनों में नई गति मिले। यह सेवा राज्य के विकास की नई उड़ान है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे मिलकर आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story