Mp Gwalior News: प्रदेश में फैला चिकनगुनिया का जाल! अब तक 190 मरीज, 1 की मौत, जारी अलर्ट
MP Gwalior News: ध्यप्रदेश के ग्वालियर में चिकनगुनिया से पहली मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश में चिकनगुनिया अब जानलेवा साबित होने लगा है.
Mp Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चिकनगुनिया से पहली मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश में चिकनगुनिया अब जानलेवा साबित होने लगा है. करिब 190 मरीज सामने आ चुके है औऱ 1 की मौत हो गई है.
चिकनगुनिया से पहली मौत
ग्वालियर में गोले का मंदिर स्थित पुष्कर कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय सुरेन्द्र चौहान जो रिटायर्ज फौजी है इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था. पिछले कुछ समय से हाथ पैरों में दर्द के साथ अन्य समस्या के चलते सुरेन्द्र को इलाके के निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हे 22 नवम्बर को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल रैफर किया. वहां भी हालात में सुधार नहीं हुआ और करीब एक माह के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह ग्वालियर में चिकनगुनिया से पहली मौत हैं. वहीं इससे पहले डेंगू से भी जिले में अब तक पांच मौत हो चुकी हैं।
चिकनगुनिया पॉजिटिव नहीं रिपोर्ट
वहीं इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुरेन्द्र चौहान दिल्ली के जिस मैक्स अस्पताल इलाज चल रहा था वहा का पर्चा प्राप्त हुआ जिसमें चिकनगुनिया पॉजिटिव संबंधित कोई रिपोर्ट है हि नहीं, हालाकी मरीज को चिकनगुनिया व डेंगू डाग्नोस होने की बात कही गई है.
इस बार चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा मरीज
जानकारी के अनुसार हर साल की तुलना में इस बार चिकनगुनिया के जनवरी से अभी तक 190 मरीज आ चुके हैं, चिकनगुनिया नवंबर महीने में तेजी से बढ़ा है. इसके चलते नवंबर के 28 दिनों में ही 94 मरीज आए हैं. साथ ही चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या धीरे- धीरे बढ़ती ही जा रही है. वहीं सबसे ज्यादा गोले का मंदिर और आसपास के क्षेत्र में ही डेंगू के काफी मरीज हैं.
मरीज हो रहे परेशान
वही इस पर डॉ अजयपाल सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर जीआरएमसी ने बताया कि चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ते ही इस बार ठीक होने में 15 से तीन महीने का समय लग रहा है. ऐसे मरीज काफी परेशान हो रहे हैं।. इसका लगातार उपचार किया जा रहा है.