Begin typing your search above and press return to search.

MP Gwalior News: घर बुलाकर ली महिला प्रहरी की निजी फोटो, फिर किया ये शर्मनाक काम...

MP Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने महिला आरक्षक की अश्लील फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, और 20 लाख रुपये ऐंठ लिए.

घर बुलाकर ली महिला प्रहरी की निजी फोटो, फिर किया ये शर्मनाक काम...
X
By Anjali Vaishnav

MP Gwalior News: एक ओर सरकार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की बातें कर रही है, वहीं दूसरी ओर खुद सिस्टम से जुड़ी महिला कर्मचारी ही ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही हैं. ताजा मामला ग्वालियर के डबरा देहात थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला जेल प्रहरी को उसकी निजी तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐंठ लिए गए.

दोस्ती कर उठाया फायदा

पीड़िता वर्तमान में डबरा जेल में महिला प्रहरी के पद पर पदस्थ है. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में जब वह दतिया जेल में कार्यरत थी, तब उसकी जान-पहचान ग्वालियर निवासी शिवम चौबे से हुई. कुछ समय बाद यह जान-पहचान दोस्ती में बदल गई. मार्च 2024 में शिवम ने उसे अपने किराए के कमरे पर बुलाया और वहीं पर महिला प्रहरी की आपत्तिजनक तस्वीरें चुपचाप खींच लीं.

तस्वीरें वायरल करने की दे रहा था धमकी

इसके बाद मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हुआ. शिवम ने तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिला प्रहरी से धीरे-धीरे पैसे की मांग शुरू की. डर और सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता ने फोनपे के माध्यम से लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए और कुछ नकद भी दिया. इस तरह कुल 20 लाख रुपये वसूल लिए गए.

युवक पर पहले ही दर्ज हैं कई मामले

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि शिवम चौबे के खिलाफ पहले से ही शिवपुरी और दतिया में लूट, हथियारों की तस्करी और इसी तरह के अपराधों के कुल सात मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके वह लगातार अपराध करता रहा और किसी की नजर में नहीं आया.

पीड़िता ने परेशान होकर दर्ज कराई रिपोर्ट

परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने डबरा देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर IPC की धाराओं के साथ BNS की धारा 308 और 351(2) में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

Next Story