Begin typing your search above and press return to search.

MP Guna TI Zuber Khan News: टीआई को घर से उठा ले गई CBI, देवा पारदी मौत जांच में नया मोड़

MP Guna TI Zuber Khan News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में देवा पारदी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में अब एक और बड़ा मोड़ आ गया है. सीबीआई ने मंगलवार देर रात राघौगढ़ थाने के थाना प्रभारी जुबेर खान (MP Guna TI Zuber Khan News) को हिरासत में लिया है. हालांकि अभी तक CBI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने उनसे पूछताछ के बाद मेडिकल कराकर इंदौर रवाना कर दिया है.

टीआई को घर उठा ले गई CBI, देवा पारदी मौत जांच में नया मोड़
X
By Anjali Vaishnav

MP Guna TI Zuber Khan News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में देवा पारदी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में अब एक और बड़ा मोड़ आ गया है. सीबीआई ने मंगलवार देर रात राघौगढ़ थाने के थाना प्रभारी जुबेर खान (MP Guna TI Zuber Khan News) को हिरासत में लिया है. हालांकि अभी तक CBI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने उनसे पूछताछ के बाद मेडिकल कराकर इंदौर रवाना कर दिया है.

बता दें कि मंगलवार सुबह से ही सीबीआई की टीम गुना में डेरा डाले हुए थी. बताया जा रहा है कि जुबेर खान से पहले लंबी पूछताछ की गई और फिर उन्हें हिरासत में लिया गया. रात करीब 9 बजे उनका मेडिकल परीक्षण करवाया गया और इसके बाद उन्हें इंदौर ले जाया गया.

पहली बार सामने आया टीआई का नाम

दिलचस्प बात यह है कि अब तक देवा पारदी की मौत के मामले में जुबेर खान का नाम कहीं नहीं आया था. न तो पुलिस विभाग ने कोई जिक्र किया और न ही अब तक की जांच रिपोर्ट में वे संदिग्ध के रूप में चिन्हित हुए थे. ऐसे में CBI की यह कार्रवाई कई नए सवाल खड़े कर रही है.

क्या है मामला

दरअसल 15 जुलाई 2024 को बीलाखेड़ी का रहनेवाला देवा पारदी अपनी बारात की तैयारी में था, शाम करीब 4:30 बजे म्याना पुलिस गांव पहुंची और उसे चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने ले गई. अगली शाम उसके परिजनों को जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक अज्ञात पारदी युवक की लाश पोस्टमार्टम कक्ष में है बाद में उसकी पहचान देवा के रूप में हुई.

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद CBI जांच

देवा की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद मई 2025 में कोर्ट ने यह केस CBI को ट्रांसफर कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि सभी संदिग्ध पुलिसकर्मियों को एक महीने के भीतर गिरफ्तार किया जाए और 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल हो. इसी आदेश पर कार्रवाई करते हुए पहले एसआई देवराज परिहार को हिरासत में लिया गया था.

और भी बड़े नाम आ सकते हैं सामने

देवा की मौत के मामले में म्याना थाने के तत्कालीन टीआई संजीत मावई, एसआई देवराज सिंह परिहार, एएसआई उत्तम सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर अत्याचार और कस्टोडियल डेथ के आरोप लगे थे. अब टीआई जुबेर खान की गिरफ्तारी से अंदाजा लगाया जा सकता है, जल्द ही अन्य अधिकारियों पर भी शिकंजा कस सकता है.

Next Story