Begin typing your search above and press return to search.

MP News: महिला DSP ने सहेली के घर से चुराए 2 लाख और मोबाइल, CCTV में दिखी नोटों की गड्डी, पुलिस ने दर्ज की FIR, DSP फरार

DSP Kalpana Raghuvanshi: भोपाल में महिला DSP कल्पना रघुवंशी पर सहेली के घर से 2 लाख रुपये और मोबाइल चोरी का आरोप लगा है, CCTV में पकड़ी गईं, पुलिस ने दर्ज की FIR, DSP फरार।

MP News: महिला DSP ने सहेली के घर से चुराए 2 लाख और मोबाइल, CCTV में दिखी नोटों की गड्डी, पुलिस ने दर्ज की FIR, DSP फरार
X
By Ragib Asim

DSP viral video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से 2 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

CCTV फुटेज ने खोली पोल
यह मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह अपना मोबाइल चार्ज पर लगाकर नहाने चली गई थी। इसी दौरान डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर आईं और मौके का फायदा उठाकर हैंडबैग में रखे कैश और फोन लेकर चली गईं। जब महिला लौटी तो उसे दोनों चीजें गायब मिलीं।
इसके बाद उसने घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें डीएसपी कल्पना रघुवंशी को घर में आते और बाहर निकलते समय नोटों की गड्डी हाथ में पकड़े हुए देखा गया। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

FIR दर्ज, DSP फरार
शिकायत के बाद पुलिस ने डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अधिकारी फिलहाल फरार है। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। जहांगीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन आरोपी के घर से बरामद किया गया है जबकि 2 लाख रुपये कैश अभी तक नहीं मिला है।
विभाग में मचा हड़कंप, जांच शुरू
मामले के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने आरोपी अधिकारी को विभागीय नोटिस जारी कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस घटना ने पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ASP बिट्टू शर्मा ने मीडिया से कहा शिकायतकर्ता के घर से जो फुटेज मिली है उसमें अधिकारी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। मोबाइल बरामद कर लिया गया है, बाकी जांच जारी है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story