Begin typing your search above and press return to search.

Employees News: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: कार्यालय में नई व्यवस्था होने वाली है लागू, अब पड़ेगी तगड़ी भारी, निर्देश जारी

Employees News: सभी सरकारी कार्यालयों में आधार-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली(Aadhaar Enabled Biometric Attendance System) लागू होने वाली है.

Employees News: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: कार्यालय में नई व्यवस्था होने वाली है लागू, अब पड़ेगी तगड़ी भारी, निर्देश जारी
X
By Neha Yadav

Employees News: मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. अब उनकी देर से दफ्तर पहुंचने वाली आदत पर रोक लगने वाली है. दरअसल, सभी सरकारी कार्यालयों में आधार-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली(Aadhaar Enabled Biometric Attendance System) लागू होने वाली है. साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में लागू होंगे.

ई अटेंडेंस व्यवस्था होगी लागू

जानकारी के मुताबिक़, केंद्र सरकार के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में आधार नंबर आधारित कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने का फैसला किया है. इस सम्बद्ध में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सभी दफ्तरों में ई अटेंडेंस की व्यवस्था लागू करेगा.

समय पर दफ्तर पहुंचना होगा

इसके लिए सभी संभागीय और जिला कार्यालयों के सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. कर्मचारी निर्धारित समय पर दफ्तर पहुंचेंगे और बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगाकर हाजिरी लगाएंगे. वही जाते समय अंगूठा लगाकर हाजिरी लगानी होगी. हालांकि दिव्यांग कर्मचारियों की सुविधा के लिए अलग व्यवस्था की जायेगी. बताया जा रहा है कारपोरेट ऑफिस की तरह मंत्रालय के कर्मचारियों के स्मार्ट आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.

बता दें, सरकारी विभागों के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने के राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. क्योकि सरकारी दफ्तर के कर्मचारी अक्सर देर ऑफिस पहुँचते है इसके अलावा अपने ड्यूटी के समय पर कई बार गायब रहते है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story