Begin typing your search above and press return to search.

MP Election 2023: MP की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है वजह

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. सरकार और संगठन को चिट्ठी लिखकर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है.

MP Election 2023: MP की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है वजह
X
By S Mahmood

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. सरकार और संगठन को चिट्ठी लिखकर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. इसके पीछे की वजह उन्होंने खराब स्वास्थ्य का होना बताया है. फिलहाल यशोधरा शिवपुरी विधानसभा सीट से विधायक है और अब आगे वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. इसे लेकर यशोधरा ने अपने समर्थकों से भी चर्चा की है.

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें इस मामले में फिर विचार करने की सलाह दी है, लेकिन फिलहाल वह चुनावी मूड में बिल्कुल नजर नहीं आ रही हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार पार्टी और संगठन में अपनी उपेक्षा से यशोधरा नाराज चल रही थीं. इसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. बता दें यशोधरा ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ हैं. सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से उनकी सक्रियता कम हो गई है. इसके पीछे राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा जारी है. यशोधरा ने संगठन को पत्र लिखकर चुनाव में भागदौड़ से परेशानी की बात कही है.

यशोधरा ने संगठन को पत्र लिखा है. पत्र में 4 बार कोविड होने का जिक्र किया गया है. यशाधरा ने चुनाव में भागदौड़ से परेशानी होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो बीते दिनों में 4 बार कोविड का शिकार हो चुकी हैं. शारीरिक तौर पर परिश्रम की स्थिति में नहीं हैं. चुनाव में लगातार भागदौड़ होने के कारण परेशानी बढ़ सकती है. इस वजह से वो चुनाव नहीं लड़ेंगी. वह फिलहाल 5-6 महीने आराम करना चाहती हैं. वहीं वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात के दौरान जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.

कई मंत्री-विधायकों के कट सकते हैं टिकट

दूसरी ओर भाजपा ने उम्मीदवारों के चौंकाने वाले नाम जारी किए है. कयास लगाए जा रहे है कि विधानसभा चुनाव में कई मंत्री और विधायकों के टिकट काटे जा सकते है. इसी के मद्दनजर कई बड़े चेहरे अपने नाम वापस ले रहे है. वहीं कई विधायकों के नाम काटे जाने के बाद विरोध के सुर बढ़ गए है. पार्टी रूठे हुए चेहरों को मनाने की कवायद में लगी हुई है.

Next Story