Begin typing your search above and press return to search.

MP Dharmantaran News: नाबालिग को जंजीर से बांधकर धर्मांतरण का दबाव, मां और सौतेले पिता पर कार्रवाई

MP Dharmantaran News: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक नाबालिग को उसकी मां और सौतेले पिता द्वारा धर्मांतरण के लिए जंजीर से बांधने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने एक वीडियो जारी कर मदद मांगी, जिसमें वह जंजीरों से बंधा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को छुड़ाया और मां और सौतेले पिता के खिलाफ धर्मांतरण का दबाव बनाने और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया.

MP Dharmantaran News: नाबालिग को जंजीर से बांधकर धर्मांतरण का दबाव, मां और सौतेले पिता पर कार्रवाई
X
By Anjali Vaishnav

MP Dharmantaran News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक नाबालिग के साथ धर्मांतरण का दबाव डालने के आरोप में उसकी सगी मां और सौतेले पिता पर सख्त कार्रवाई की गई है.

दरअसल, मामला खंडवा के संजय नगर क्षेत्र के दादाजी वार्ड से का है. सोमवार को नाबालिग ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह जंजीरों से जकड़ा हुआ दिखाई दे रहा था और मदद की गुहार लगा रहा था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को छुड़ा लिया और उसकी मां और सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया.

वीडियो में नाबालिग ने बताया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ाई कर चुका है और सोमवार को वह अपनी नानी के घर पर था, जब उसके सौतेले पिता रऊफ शाह उसे घर लाने के बहाने वहां से ले गए. नाबालिग का कहना है कि रऊफ ने उसे घर पर बुलाया और फिर उसकी मां ने उसके पैरों में जंजीर बांध दी, थप्पड़ मारे और उसे कमरे में बंद कर दिया. दोनों ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाला और रोजा रखने के लिए भी धमकाया. नाबालिग के अनुसार, पहले भी उसकी मां और सौतेले पिता उसे दो-तीन बार धर्म परिवर्तन करने के लिए बोल चुके थे, लेकिन उसने हमेशा इनकार किया था.

नाबालिग ने अपने सेठ को किया फ़ोन

नाबालिग ने मंगलवार को अपने सेठ को फोन किया, जिसके यहां वह मजदूरी करता था और पूरी घटना बताई. सेठ ने पुलिस के एक जवान को साथ में लेकर नाबालिग को छुड़वाने के लिए घर पहुंचने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग के पैरों से जंजीरें काटी और उसे सुरक्षित थाने लेकर आ गई. नाबालिग का बयान सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी मां और सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया.

माँ ने बेटे पर लगया नशा करने का आरोप

पुलिस ने नाबालिग की मां को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. मां ने अपने बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नशा करता है और आए दिन झगड़े करता रहता है. उसने यह भी कहा कि वह पहले भी घर आता था और उसे हिंसक व्यवहार के कारण सांकल से बांधकर रखा गया था. मां ने यह भी दावा किया कि अगर उसने बेटे को जंजीर से बांधने जैसी कोई कड़ी कार्रवाई की होती, तो उसके पास मोबाइल क्यों होता? मां का कहना था कि यह सब उसके बेटे के झगड़े करने की वजह से हुआ, न कि धर्म परिवर्तन के दबाव से. पुलिस ने मां को जमानती नोटिस देकर उसे छोड़ दिया, लेकिन मामले की जांच जारी है.

रऊफ की तलाश जारी

मां ने पुलिस से कहा कि उसका पति रऊफ शाह एक ट्रक ड्राइवर है और काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है. पुलिस ने जब रऊफ की तलाश की, तो वह मौके से फरार था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में रऊफ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नाबालिग का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ भी जांच की, और पता चला कि उसके खिलाफ मारपीट का एक केस पहले भी दर्ज है. यह केस थाना पदमनगर क्षेत्र में दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने के बाद मामले की जांच और भी गहरे तरीके से की जाएगी.

Next Story