Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News: शिक्षिका को साड़ी पहनना पड़ा महंगा...! छात्र ने शिक्षिका के साथ की ये शर्मनाक हरकत

MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले से एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक स्कूली छात्र ने अपनी शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह सनसनीखेज़ मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त हुआ, जब शिक्षिका अपने घर पर थीं.

शिक्षिका को साड़ी पहनना पड़ा महंगा...! छात्र ने शिक्षिका के साथ की ये शर्मनाक हरकत
X
By Anjali Vaishnav

MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले से एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक स्कूली छात्र ने अपनी शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह सनसनीखेज़ मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त हुआ, जब शिक्षिका अपने घर पर थीं.

अतिथि शिक्षिका है पीड़िता

बता दें कि पीड़िता एक सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं, 26 वर्ष की हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी 18 वर्षीय छात्र सूर्यांश कोचर सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है.

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका साड़ी पहनकर स्कूल गई थी आरोपी ने शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसकी शिकायत शिक्षिका ने स्कूल प्रशासन से की थी, जिससे नाराज होकर छात्र ने यह खतरनाक कदम उठाया.

आरोपी सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे आरोपी शिक्षिका के घर पहुंचा. उसके पास एक बोतल में पेट्रोल था. पहले कुछ मिनट बातचीत हुई, लेकिन अचानक उसने बोतल में रखा पेट्रोल महिला पर उड़ेल दिया और आग लगा दी.

जबलपुर किया गया रेफर

गंभीर रूप से झुलसी शिक्षिका को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जबलपुर के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता के शरीर का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा झुलस चुका है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपी को कुछ घंटों के भीतर कल्याणपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने पेट्रोल कहां से खरीदा और हमले की योजना कब से बना रहा था.

युवक पहले से ही है उत्पाती

इस बीच, स्कूल प्रशासन ने बताया कि आरोपी को पहले अनुशासनात्मक कारणों से पुराने स्कूल से निकाला जा चुका था. वर्तमान में वह कल्याणपुर के स्कूल में पढ़ रहा था. स्कूल स्टाफ का कहना है कि उसका व्यवहार पहले से ही आक्रामक और असामान्य था.

Next Story