Begin typing your search above and press return to search.

ड्रिंकिंग इज डेंजरस टू लाइफ! बच्चे के इलाज के पैसे से पति पी गया शराब; पत्नी ने हंसिए से काटा गला, खेत में फेंकी लाश

ड्रिंकिंग इज डेंजरस टू लाइफ! बच्चे के इलाज के पैसे से पति पी गया शराब; पत्नी ने हंसिए से काटा गला, खेत में फेंकी लाश
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिराली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने शराबी और हिंसक पति की हंसिए से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब खेत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस की पड़ताल में, आरोपी महिला सेवंतीबाई ने पुलिस को बताया कि, उसके बच्चे बीमार थे। इलाज के लिए उसने खेत मालिक से 500 रुपए उधार लिए थे, लेकिन उसका पति राजू धुर्वे ने वह पैसा शराब में उड़ा दिया और रातभर नशे में मारपीट करता रहा। सेवंतीबाई ने बताया कि, रोज़-रोज़ की मारपीट और गरीबी से तंग आकर उसने ठान लिया कि अब बच्चों को इस माहौल में नहीं रखेगी। तड़के करीब 4 बजे जब पति सो रहा था, तब उसने हंसिए से गले पर वार कर दिया। एक ही वार में उसकी सांस की नली कट गई और मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद महिला ने शव को घर से 20 मीटर दूर खेत में फेंक दिया और सुबह 8 बजे अपने पांचों बच्चों को लेकर हरदा जिले के सिराली गांव स्थित मायके चली गई। पड़ोसियों से कहा कि, उसका पति कहीं चला गया है। बीते मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खेत मालिक का बेटा अमरूद तोड़ने गया तो उसने धान की फसल के बीच उल्टा पड़ा शव देखा। गले पर दो धारदार घाव थे, जिनमें से एक इतना गहरा था कि सांस की नली कट गई थी।

पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस जांच के लिए घर पहुंची तो देखा कि, घर पूरी तरह साफ था, फर्श गीला था और पैरों के निशान थे। दीवारों पर खून के हल्के निशान भी मिले। इससे साफ हो गया कि हत्या घर में ही हुई थी और बाद में शव को खेत में फेंका गया। पुलिस ने सेवंतीबाई की तलाश शुरू की और सिराली के नीमढाना गांव में उसके मायके पहुंची। वहां वह अपने चार बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में छिपी मिली।

पुलिस को देखते ही वह रोने लगी और अपना जुर्म कबूल कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर नर्मदापुरम थाने पहुंचाया। पूछताछ में वह बार-बार यही कहती रही कि, पति की प्रताड़ना से उसका जीवन नर्क बन गया था और उसने बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया।

सेवंतीबाई ने बताया कि, उसने राजू से 7 साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद तीन बेटियां और दो बेटे हुए। पति बेटियों के जन्म पर नाराज़ रहता था और दो साल के बेटे को भी मारता था। उसका दो महीने का बेटा भी थाने में उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Next Story