Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News: कुत्ते की वफादारी पड़ी भारी, कुत्ते के भौंकने पर मालिक पर फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

MP Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक मामूली-सी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद एक गंभीर आपराधिक वारदात में तब्दील हो गया, जब ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर उसके मालिक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान सचिन यादव के रूप में हुई है, जो इस समय जयारोग्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कुत्ते की वफादारी पड़ी भारी, कुत्ते के भौंकने पर मालिक पर फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला
X
By Anjali Vaishnav

MP Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक मामूली-सी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद एक गंभीर आपराधिक वारदात में तब्दील हो गया, जब ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर उसके मालिक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान सचिन यादव के रूप में हुई है, जो इस समय जयारोग्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जानते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

यह सनसनीखेज घटना रविवार देर रात घटित हुई, जब सचिन अपने भाई संजय यादव के साथ खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था. तभी तीन बदमाश रामवरण जाटव, कपिल राजपूत और रिंकू राजपूत वहां आए और कहासुनी के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग

स्थानीय निवासियों और घायल सचिन ने पहले ही इन बदमाशों की शिकायत वन विभाग और प्रशासन से की थी. दरअसल, रामवरण, कपिल और रिंकू फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग कर रहे थे. यह भूमि माफियाओं की निगाह में थी, और उनका इलाके में आना-जाना लगा रहता था. जब भी ये लोग उस क्षेत्र में आते, सचिन का पालतू कुत्ता उन पर भौंकता, जिससे यह लोग चिढ़े हुए थे. एक दिन पहले ही झगड़े के दौरान रामवरण ने धमकी दी थी कि यदि फिर कुत्ता भौंका, तो गोली मार देंगे.

गाली-गलौज के बाद मारी गोली

रविवार रात करीब 12 बजे तीनों बदमाश मांढरे की माता मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सचिन और संजय के पास पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ताना मारा तेरा कुत्ता नहीं दिख रहा, जब भाइयों ने इसका विरोध किया, तो गाली-गलौज ने हिंसा का रूप ले लिया. तीनों बदमाशों ने पहले मारपीट की और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली सचिन के पेट में जा लगी और वह वहीं गिर पड़ा. उसे मरा समझकर बदमाश मौके से फरार हो गए. परिजन तुरंत घायल सचिन को लेकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है.

मुख्य आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कंपू थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC 307) का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रिंकू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन रामवरण जाटव और कपिल राजपूत अभी भी फरार हैं. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

Next Story