Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News: दो महिलओं से ठगी: पति ने किया रेप, पत्नी ने बनाया वीडियो, फिर

MP Crime News: मध्यप्रदेश के भोपाल में दो तलाकशुदा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी और यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक दंपती ने शादी के झांसे में लेकर महिलाओं से शारीरिक शोषण किया, और करोड़ों की ठगी कर ली.

MP Crime News: दो महिलओं से ठगी: पति ने किया रेप, पत्नी ने बनाया वीडियो, फिर
X
By Anjali Vaishnav

MP Crime News: मध्यप्रदेश के भोपाल में दो तलाकशुदा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी और यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक दंपती ने शादी के झांसे में लेकर महिलाओं से शारीरिक शोषण किया, और करोड़ों की ठगी कर ली. आरोपी अविनाश प्रजापति और उसकी पत्नी चंद्रिका के खिलाफ दोनों महिलाओं ने अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है.

शादी डॉट कॉम से की शुरुआत

मामला तब खुला जब अवधपुरी क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस से संपर्क किया. 34 साल की यह महिला निजी बैंक में क्लर्क है और तलाक के बाद दोबारा शादी की चाह में उसने शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी. यहीं उसकी पहचान अविनाश प्रजापति से हुई. अविनाश ने खुद को तलाकशुदा और छत्तीसगढ़ में स्टील फैक्ट्री का मालिक बताया.

पत्नी को बताया मां

जैसे-जैसे बातचीत बढ़ी, अविनाश ने महिला को अपने घर बुलाया. प्रतीक नगर के घर में पहले से मौजूद अपनी पत्नी चंद्रिका को उसने अपनी मां बताकर परिचय कराया. फिर निजी बातचीत के बहाने महिला को कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसकी पत्नी चुपचाप मोबाइल से वीडियो बनाती रही.

शादी और बिजनेस में निवेश का झांसा

इसके बाद अविनाश ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा और उसके साथ कारोबार में भी साझेदारी करना चाहता है. महिला उसकी बातों में आ गई और उसने अपनी जमा पूंजी और लोन लेकर लगभग 40 लाख रुपए और 5 लाख के गहने उसे दे दिए.

पैसे मिलते ही बदला बर्ताव

जैसे ही अविनाश को पैसे और गहने मिल गए, उसने महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी. जब महिला ने शादी और पैसे लौटाने की बात की, तो उसने धमकी दी कि अगर वह ज्यादा बोलने की कोशिश करेगी तो उसका वीडियो वायरल कर देगा.

दूसरी महिला ने भी दर्ज कराई FIR

इस घटना के बाद जब पहली महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो अशोका गार्डन क्षेत्र की एक और महिला ने भी सामने आकर एफआईआर दर्ज कराई. वह एक ब्यूटीशियन है और उसके साथ भी अविनाश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और करीब 40 लाख रुपए ठग लिए.

पुलिस ने शुरू की जांच

डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक, दोनों पीड़िताओं की शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. आरोपी दंपती फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं.

Next Story