MP Crime News: दो बहनों के लिए काल बनकर आया चट्टान, एक घंटे तक दबी रहीं, एक की मौत...
MP Crime News: मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बकरी चराने गई दो बहनों के उपर एक बड़ा चट्टान काल बनकर गिरा, हादसे में बड़ी बहन की मौके पर हि मौत हो गई वहीं, दूसरी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज जारी है.

MP Crime News: मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बकरी चराने गई दो बहनों के उपर एक बड़ा चट्टान काल बनकर गिरा, हादसे में बड़ी बहन की मौके पर हि मौत हो गई वहीं, दूसरी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज जारी है.
दरअसल पूरी घटना मध्यप्रदेश(MP News) के छतरपूर जिले के कटहरा क्षेत्र की है जहां दो बहनें खुशबू और सोनम बकरी चराने गईं हुई थी इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, दोनों बहनों ने बारिश से बचने के लिए चट्टान का सहारा लिया, बारिश की वजह से मिट्टी धंस गई और चट्टान दोनों बहनों के उपर आ गिरा, दोनो बहनों की आवाज सुन आस-पास के लोग पहुंचे और दोनो बहनों को निकालने की बेहद कोशिशि की लेकिन सफल नहीं हो पाए.
एक घंटे तक दबी रहीं दोनों बहने
सूचना देने पर पहुंचे JCB की मद्द से लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका है. हादसे में बड़ी बहन सोनम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छोटी बहन खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल 112 की मदद से स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद परिस्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी है.
चाचा और दादी के साथ रहती थी दोनों बहनें
सोनम और खुशबू दोनों बहनें बगमऊ गांव में अपनी दादी और चाचा के साथ रहती थीं, माता- पिता दिल्ली में रहते हैं. पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं, दोनो बहनों का एक छोटा भाई भी है, सूचना मिलते ही सभी गांव पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव वाले लगा रहे खदान पर आरोप
बता दें की यहां फॉर्च्यून कंपनी लगभग 35 सालों से पत्थर निकालने का काम कर रही है, गांव वालों का कहना है कि हादसा खदान की वजह से ही हुआ है पहले भी कई प्रकार के हादसे खदान की वजह से हो गए हैं. गांव वालों की शिकायत है कि खदान की वजह से खेतों में फसल खराब हो रहे हैं,आस पास की जमीन बंजर हो रही है. एक ग्रामिण ने बताया की कुछ ही समय पहले खदान से पत्थर लोड कर ले जा रहे ट्रक ने गांव के ही दो लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती
