MP Crime News: कफ सिरप बना मौत का कारण! किडनी फेल होने से 6 बच्चों की हुई मौत
MP Crime News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किडनी फेल होने की वजह से 6 बच्चों की मौत हो गई है. जैसे ही मौत की खबर प्रशासन को लगी तुरंत जांच शुरू करवाया गया, बच्चों की मौत के मामले में हैरान कर देने वाल खुलासा हुआ है, खुलासे में किडनी फेल होने की वजह सिरप को बताया गया है.

MP Crime News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला और बेहद सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां किडनी फेल होने की वजह से 6 बच्चों की मौत हो गई है. जैसे ही मौत की खबर प्रशासन को लगी तुरंत जांच शुरू करवाया गया, बच्चों की मौत के मामले में हैरान कर देने वाल खुलासा हुआ है, खुलासे में किडनी फेल होने की वजह सिरप को बताया गया है. जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से दो सिरप को बैन लगा दिया साथ ही एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
खांसी-बुखार के इलाज में ज़हर बन गई दवा
स्थानीय स्तर पर सर्दी-खांसी से पीड़ित बच्चों को दिए गए सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल नाम की हानिकारक केमिकल की पुष्टि हुई है. इसके सेवन से बच्चों की किडनी ने काम करना बंद कर दिया. अब तक 6 बच्चों की जान जा चुकी है
प्रशासन अलर्ट, बिक्री पर फौरन रोक
जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने Coldrif और Nextro-DS सिरप की बिक्री पर तात्कालिक रोक लगा दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में पहुंचकर लोगों को सतर्क कर रही हैं.
ग्रामीणों में डर का माहौल
जिन गांवों से मामले सामने आए हैं, वहां मातम और भय का माहौल है. लोग अब बच्चों को दवा देने से भी घबरा रहे हैं. प्रशासन ने सलाह दी है कि इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कराया जाए.
