Begin typing your search above and press return to search.

आदमी है या जानवर? आपसी रंजिश का बाप-बेटों ने मवेशियों से निकाला बदला; एक दर्जन से अधिक भैसों के काटें सींग और थन, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां आपसी दुश्मनी के चक्कर में एक दर्जन मवेशियों को इसकी सजा झेलनी पड़ी है।

आदमी है या जानवर? आपसी रंजिश का बाप-बेटों ने मवेशियों से निकाला बदला; एक दर्जन से अधिक भैसों के काटें सींग और थन, मामला दर्ज
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां आपसी दुश्मनी के चक्कर में एक दर्जन मवेशियों को इसकी सजा झेलनी पड़ी है। मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है, वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के अंतर्गत मायापुर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव का है, जहाँ आपसी रंजिश के चक्कर में बाप-बेटों ने तक़रीबन 12 भैसों के थन और सींग कुल्हाड़ी से वार कर काट दिए। बताया जा रहा है कि, बीते शनिवार शाम लगभग 6 बजे कृपान सिंह गुर्जर की 10 भैंसें और भैयालाल लोधी और लखन कुमार शर्मा की दो भैंसें गांव के पास पठार पर चारा खा रही थीं।

इसी दौरान किसान शिवदयाल लोधी अपने बेटों टीकाराम और अनिल लोधी के साथ मौके पर पहुंचे और भैंसों के खेत में घुसने पर तीनों ने मिलकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, बाप और बेटों को इस बात से आपत्ति थी की उनके खेतों में मवेशी होकर गुजरते है, जो की कई उनके खेतों में चारा चरने के लिए घुस जाती है। जिससे उनकी फसलों को काफी नुक्सान होता है। फिलहाल घायल मवेशियों का इलाज जारी है, और पुलिस ने इस अमानवीय मामले मे रविवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Next Story