Begin typing your search above and press return to search.

हवाला की रकम हड़प गई वर्दी! MP के इस जिलें में 1.45 करोड़ की 'लूट', TI से लेकर SDOP तक 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में पुलिस पर हवाला की 1.45 करोड़ रुपये की राशि हड़पने और व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में IG प्रमोद वर्मा ने SDOP समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

हवाला की रकम हड़प गई वर्दी! MP के इस जिलें में 1.45 करोड़ की लूट, TI से लेकर SDOP तक 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस पर हवाला की बड़ी रकम लूटने का गंभीर आरोप लगा है। जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, कटनी से महाराष्ट्र के जालना जा रहे एक कारोबारी की कार में करीब 2 करोड़ 96 लाख रुपये की हवाला की रकम थी। रात के समय बंडोल थाना पुलिस ने इस गाड़ी को सीलादेही बाईपास के पास रोका गया और फिर कार सवारों को पास के जंगल में ले जाकर पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 45 लाख रुपये जब्त किए और कारोबारी को मारपीट के बाद छोड़ दिया।

अगली सुबह कारोबारी ने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया। शुरू में एसडीओपी पूजा पांडे ने लूट की घटना से इनकार किया, लेकिन जब मामला DIG तक पहुंचा तो जांच के आदेश दिए गए। शाम तक सिवनी पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी किया कि, चेकिंग के दौरान एक कार से 1.45 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं और इसकी वैधता की जांच की जा रही है।


मामले में 9 पुलिसकर्मी निलंबित

इस मामले में अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में बंडोल थाना प्रभारी उप निरीक्षक अर्पित भैरम समेत कुल 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें प्रधान आरक्षक माखन, रविंद्र उईके, आरक्षक जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, चालक रितेश, नीरज राजपूत, केदार और सदाफल शामिल हैं। ये सभी सिवनी जिले के बंडोल थाना और एसडीओपी कार्यालय में तैनात थे। निलंबन के बाद सभी को पुलिस लाइन सिवनी में अटैच किया गया है और उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

SDOP भी निलंबित

इसके अलावा एसडीओपी पूजा पांडे को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण के प्रमाण मिले हैं। आगे की जांच ASP आयुष अग्रवाल को सौंपी गई है, जो सिवनी पहुंचकर पूरे मामले की विस्तृत जांच करेंगे।

हो सकता है बड़ा खुलासा

विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन सभी पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही और हवाला की रकम का गबन करने का आरोप है। व्यापारी को कार्रवाई न करने का आश्वासन देकर छोड़ दिया गया और रकम गायब कर दी गई। जब व्यापारी ने दोबारा थाने पहुंचकर शिकायत दी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इस खबर पर लगातार अपडेट्स जारी है।

Next Story