Begin typing your search above and press return to search.

MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ के सोने और पिस्टल के साथ 2 डकैत गिरफ्तार, बैग से निकला ये का खजाना

मध्य प्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 10 करोड़ रुपये के सोने की डकैती के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ के सोने और पिस्टल के साथ 2 डकैत गिरफ्तार, बैग से निकला ये का खजाना
X

mp crime news

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के बालसमद जांच चौकी पर तमिलनाडु पुलिस और सेंधवा पुलिस की संयुक्त टीम ने डकैती के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी तमिलनाडु के समम्यापूरा जिले में एक व्यापारी के घर से करीब 10 किलो सोना लूटकर फरार हुए थे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मांगीलाल और विक्रम राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों इंदौर की ओर जा रही एक यात्री बस में सवार थे। एसडीओपी अजय वाघमारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सेंधवा आरटीओ बेरियर पर बस को रोका और तलाशी ली गई। दोनों आरोपियों के बैग से भारी मात्रा में सोना और अन्य सामान बरामद हुआ है।


बैग से मिला ये सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 9 किलो 432 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसमें सोने के बिस्किट, चूड़ियां, अंगूठियां, हार, ब्रेसलेट और अन्य जेवर शामिल हैं। इसके अलावा 3 लाख 5 हजार 500 रुपये नगद, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। जब्त सोने की बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पिस्टल अड़ा कर की थी डकैती

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर की रात को तमिलनाडु के त्रिची जिले के समयपुरा थाना क्षेत्र में फरियादी गुणावण्या के घर पर सात आरोपियों ने पिस्टल अड़ा कर डकैती की थी। पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को पकड़ लिया था, और अब दो और आरोपी गिरफ्त में आ गए हैं।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी कामयाबी

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर ग्रामीण के आईजी अनुराग, निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा और बड़वानी एसपी जगदीश डावर ने पूरे जिले को अलर्ट किया था। पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई के चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी।

Next Story