Begin typing your search above and press return to search.

DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! देर रात सड़क पर कर रहा था डांस; परिजनों ने की कार्रवाई की मांग, मामले में 2 आरक्षक निलंबित

DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! देर रात सड़क पर कर रहा था डांस; परिजनों ने की कार्रवाई की मांग, मामले में 2 आरक्षक निलंबित
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिपलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रपुरी सी सेक्टर में देर रात डीएसपी (DSP) के साले को दो पुलिसकर्मियों ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बीते गुरुवार देर रात (9 अक्टूबर) का है। रात लगभग 11 बजे के आसपास उदित (डीएसपी का साला) अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी की सड़क पर एक गाने पर शराब के नशे में नाच रहा था और जोर-जोर से हंगामा मचा रहा था। इस पर वहां के स्थानीय निवासी काफी नाराज हुए और थाने में शिकायत कर दी।

शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उदित और उसके दोस्तों को समझाने की कोशिश की और हिरासत में ले लिया। लेकिन, उदित ने पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया और सड़क पर ही जोर-जोर से हंगामा करने लगा। उदित पर नियंत्रण खोता देख पुलिस ने उस पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने उसे इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी।

आनन-फानन में उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने शव को भोपाल (के बड़े अस्पताल) में ट्रांसफर कर दिया है, जहां उसका पोस्टमार्टम चल रहा है। इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में संलिप्त दो आरक्षकों को पिपलानी थाना प्रभारी ने तत्काल निलंबित कर दिया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है।

Next Story