MP कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा! ITBP जवान ने पत्नी को घसीट घसीटकर पीटा, पुलिसकर्मी को भी उठा के पटका, वीडियो वायरल
बैतूल जिला न्यायालय परिसर में पति पत्नि का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला हैं. जहां तलाक केस की पेशी पर आए पति पत्नि के बीच हुए विवाद ने हिंसा का रुप ले लिया.

MP NEWS : बैतूल जिला न्यायालय परिसर में पति पत्नि का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला हैं. जहां तलाक केस की पेशी पर आए पति पत्नि के बीच हुए विवाद ने हिंसा का रुप ले लिया.... ITBP में पदस्त जवान शिवपाल उइके ने अपनी पत्नि पर ऐसे गुस्सा निकाला जिसे देखकर वहा मौजूद लोग हक्का बक्का रह गए. शिवपाल ने सड़क पर ही अपनी पत्नी पर लात घूसों की बारिश कर दी..इतना करने के बाद भी उनका मन नही भरा तो उन्होंने अपनी पत्ननी का मोबाइल छीना और फिर बाल पकड़ कर घसीटा.वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं
ITBP जवान ने पुलिसकर्मी को भी पिटा
वहीं कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी जब बचाव करने पहुंचे तो जवान के गुस्से के प्रकोप से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए... जवान ने उसे भी उठाकर पटक दिया। ये देखकर मौके पर मौजूद वकील और कर्मचारियों ने गुस्से में जवान की पिटाई कर दी.... जिसके बाद देखते ही देखते कोर्ट परिसर अखाड़े में बदल गया...
पत्नी ने बताई आप बीती
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह महेंद्रवाड़ी ग्राम पंचायत में मोबिलाइजर के पद पर कार्यरत है। 20 अगस्त को वह तलाक केस की पेशी पर कोर्ट आई थी। पेशी के बाद बाहर निकलते ही पति ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने उसका मोबाइल छीन लिया और जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा.. झूमाझटकी में कान की बाली और मंगलसूत्र गिर गया, जो ढूंढने पर नहीं मिला. मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 296, 115(2),351(2)के तहत केस दर्ज कर लिया है
जवान पर होगी कार्रवाई
वहीं पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं... एएसपी कमला जोशी ने कहा कि कोर्ट परिसर में हुए इस घटना को गंभीकता से लेते हुए जांच की जा रही हैं...
