MP CM Mohan News: नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश
MP CM Mohan News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प के तहत प्रदेश को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने के लिए कठोर कदम उठाने की बात की. हाल ही में बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में पुलिस द्वारा चार नक्सलियों को मार गिराए जाने की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पेशल डीजी को अभियान की समीक्षा के निर्देश दिए.

MP CM Mohan News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करने और नक्सल गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को दिए.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2026 तक भारत से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा करने का संकल्प लिया है, और मध्य प्रदेश इस दिशा में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, दूरसंचार साधनों का विस्तार और आवश्यक जवानों की तैनाती के साथ-साथ क्षेत्र की लगातार निगरानी करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से नक्सलियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है और इस दिशा में निरंतर प्रयास तेज किए जाएंगे.
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि नक्सलवाद के समूल नाश के लिए प्रदेश में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में नक्सलवाद के किसी भी कीमत पर पैर जमने नहीं दिए जाएंगे." इस उद्देश्य के लिए नक्सल उन्मूलन अभियान की निरंतर समीक्षा की जाएगी. इसके लिए स्पेशल डीजी पंकज श्रीवास्तव को प्रति पखवाड़े नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना
बैठक में, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट और आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की भी सराहना की. उन्होंने पुलिस बल को बधाई दी, जिन्होंने बालाघाट में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ की सीमा के पास स्थित वन क्षेत्रों में पुलिस और नक्सल विरोधी हॉक फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी.
संपूर्ण नक्सल उन्मूलन अभियान का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों को महत्वपूर्ण बताया और इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने 2024 में कई सफल अभियान चलाए. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों द्वारा संयुक्त अभियान के माध्यम से नक्सलियों के खात्मे के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री की यह कार्रवाई और समीक्षा से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अपने कदमों को और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है, और 2026 तक मध्य प्रदेश को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है.