Begin typing your search above and press return to search.

Mp Crime News: निजी अस्पताल में नाबालिग का गैरकानूनी प्रसव: CWC टीम और अस्पताल स्टाफ बिच जमकर हंगामा

मध्य प्रदेश में सागर के एक निजी सूर्या अस्पताल में एक नाबालिग का गैरकानूनी प्रसव कराने के मामला सामने आया है

Mp Crime News: निजी अस्पताल में नाबालिग का गैरकानूनी प्रसव: CWC टीम और अस्पताल स्टाफ बिच जमकर हंगामा
X
By Kapil Markam

Mp Crime News: मध्य प्रदेश में सागर के एक निजी सूर्या अस्पताल में एक नाबालिग का गैरकानूनी प्रसव कराने के मामला सामने आया है. अस्पताल में जांच के लिए पहुंची CWC की टीम और अस्पताल स्टाफ के बीच जमकर हंगामा हो गया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और माहौल शांत कराया. जांच के दौरान अस्पताल द्वारा गैरकानूनी प्रसव करवाने की बात सच निकली.

अस्पताल में गैरकानूनी प्रसव

मध्य प्रदेश में सागर के तिलकगंज में स्थित एक निजी सूर्या अस्पताल में गैरकानूनी प्रसव कराने का मामला उजागर हुआ है. अस्पताल में कल रात एक नाबालिग अविवाहित किशोरी का गैरकानूनी प्रसव कराने की जानकारी मिली. जिसके जांच के लिए CWC की टीम अस्पताल पहुंची. मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण शर्मा और सदस्य सुरेंद्र सेन अस्पताल में मौजुद रहे. इस दौरान समिति के साथ अस्पताल स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया. और जांच करने से रोका. जिसके बाद समिति ने मामला पुलिस को सौंपा और जांच शुरु की.

अस्पताल प्रबंधन ने कबूल किया जुर्म

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया कि पहले ते अस्पताल स्टाफ मामले कि जांच करने से रोक रहा था लेकिन पुलिस के आने के बाद अस्पताल में सर्चिंग की गई और एक नाबालिग को नवजात के साथ अस्पताल की सीढ़ियों के नीचे पाया गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपना जुर्म कबूल किया.

कार्रवाई में जुटी CWC की टीम

अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम अपनी गलती स्वीकार करते इस मामले की सूचना हमें प्रशासन को देनी चाहिए थी. इलाज की व्यस्तता के कारण ऐसा करना भूल गए. वही मामले को लेकर CWC की टीम ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Kapil Markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story