Begin typing your search above and press return to search.

MP Marriage Drama: पति ने पढ़ाया-लिखाया, अब बेवफा पत्नी बोली- तू सुंदर नहीं... मार डालूंगी, कांपता हुआ पति पंहुचा थाना, जानिए क्या हुआ?

MP Marriage Dispute: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने प्यार और समर्पण से अपनी पत्नी को न केवल पढ़ाया-लिखाया, बल्कि आत्मनिर्भर भी बनाया, मगर अब वही पत्नी उसे छोड़ने पर आमादा है। वजह चौंकाने वाली है– पति सुंदर नहीं है!

MP Marriage Drama: पति ने पढ़ाया-लिखाया, अब बेवफा पत्नी बोली- तू सुंदर नहीं... मार डालूंगी, कांपता हुआ पति पंहुचा थाना, जानिए क्या हुआ?
X
By Ragib Asim

MP Marriage Dispute: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने प्यार और समर्पण से अपनी पत्नी को न केवल पढ़ाया-लिखाया, बल्कि आत्मनिर्भर भी बनाया, मगर अब वही पत्नी उसे छोड़ने पर आमादा है। वजह चौंकाने वाली है– पति सुंदर नहीं है!

प्यार और शिक्षा... फिर भी मिला तिरस्कार

ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा निवासी विनोद अहिरवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि जून 2023 में उसकी शादी गोमती अहिरवार से हुई थी। उस वक्त गोमती केवल 12वीं पास थी। विनोद ने उसे आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, आर्थिक सहयोग दिया और उसे आत्मनिर्भर बनने में मदद की। लेकिन जब वह अपने पैरों पर खड़ी हुई, तो उसने विनोद से कहा- तू मेरे लायक नहीं है… तू सुंदर नहीं है!

विनोद के मुताबिक अब मामला केवल बेवफाई तक सीमित नहीं है। गोमती अब उसे जान से मारने की धमकियां देने लगी है। हर दिन झगड़ा होता है, वह मुझे मारने की धमकी देती है। मैं मानसिक रूप से परेशान हूं और डर के साए में जी रहा हूं। डर और तनाव से परेशान विनोद अब पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।



पुरुष उत्पीड़न का एक और मामला?

हाल के वर्षों में पति-पत्नी के रिश्तों में जो असंतुलन देखने को मिला है, उसमें अब पुरुष भी शोषण और हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इस केस में भी महिला ने जब आत्मनिर्भरता हासिल कर ली, तो रिश्ते को नकारते हुए शारीरिक और मानसिक धमकियों का सहारा लेने लगी है।

पुलिस कर रही है जांच, पति को चाहिए सुरक्षा

विनोद ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और खुद की सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने दखल नहीं दिया, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। छतरपुर की यह घटना केवल एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि उन सामाजिक जटिलताओं का प्रतिबिंब है जो अब रिश्तों को स्वार्थ और छवि के आधार पर आंकने लगी हैं

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story