Begin typing your search above and press return to search.

MP Teachers news: 11 शिक्षकों पर FIR! फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर पाई थी सरकारी नौकरी, दो साल से झोंक रहे थे धूल, ऐसे खुला फर्जीवाड़ा

Chhatarpur Teachers news: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा शिक्षा घोटाला सामने आया है। यहां 11 शिक्षकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने का आरोप साबित हुआ है।

MP Teachers news: 11 शिक्षकों पर FIR! फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर पाई थी सरकारी नौकरी, दो साल से झोंक रहे थे धूल, ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
X
By Ragib Asim

Chhatarpur Teachers news: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा शिक्षा घोटाला सामने आया है। यहां 11 शिक्षकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने का आरोप साबित हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी (BEO) की शिकायत पर कोतवाली थाने में सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

जानकारी के मुताबिक, जिले में कुछ शिक्षकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी करने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक टीम का गठन किया और जांच शुरू करवाई। जांच रिपोर्ट में साफ हो गया कि 11 लोग झूठे दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक बन गए थे।

जांच में पता चला कि इनमें से आठ आरोपी प्राथमिक विद्यालयों में और तीन आरोपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ थे। सभी साल 2023 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर चयनित हुए थे। पिछले दो साल से ये लोग बतौर शिक्षक नौकरी कर रहे थे।

विभाग में हड़कंप

जैसे ही रिपोर्ट सामने आई, शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और अब दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जल्द ही मेडिकल बोर्ड और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story