Begin typing your search above and press return to search.

MP Cabinet Meeting: CM मोहन की कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले, मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लोए गए हैं.

MP Cabinet Meeting: CM मोहन की कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले, मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
X

MP Cabinet Meeting

By Neha Yadav

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. "मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना" को मंजूरी मिली है.

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को वल्लभ भवन में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाईं गयी. जिसमे "मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना" (Chief Minister Vrindavan Village Scheme)को मंजूरी दी गई है. इस योजना के अंतर्गत जिले में के ऐसा गाँव का चयन किया जाएगा, जिसकी वर्तमान जनसंख्या न्यूनतम 2000 एवं गौवंश की न्यूनतम संख्या 500 होगी. इस गांव में गौशाला, स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा सहित 27 बिन्दुओं पर फोकस करते हुए इसे विकास के मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य, गौपालन एवं डेयरी विकास को बढ़ावा देना, ग्राम को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सहकारिता के माध्यम से दुग्ध व्यवसाय का प्रसार करना और पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि, जल संरक्षण तथा सौर ऊर्जा संबंधी गतिविधियों को जनभागीदारी से क्रियान्वित करना है.

मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना" (Chief Minister Vrindavan Village Scheme)को मंजूरी दी गई है.

इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जायेगा. लैपटॉप वितरण करने का कार्यक्रम 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 6 जुलाई तक जारी है तथा उपार्जन 7 जुलाई से किया जाएगा.

वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाया जाएगा.

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जीर्णोद्धार की गई जल संरचनाओं में अब बारिश के मौसम में जल का संग्रहण होगा।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story