Begin typing your search above and press return to search.

MP Budget: पुलिस विभाग में 7500 भर्ती, लाडली लक्ष्मी और लाडली बहनों के लिए भी प्रावधान, जानिए सरकारी कर्मचारियों को क्या कुछ मिला...

MP Budget: मध्यप्रदेश सरकार का आज पहला बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 3 लाख 65 हजार करोड़रू रूपए से अधिक का बजट पेश किया

MP Budget: पुलिस विभाग में 7500 भर्ती, लाडली लक्ष्मी और लाडली बहनों के लिए भी प्रावधान, जानिए सरकारी कर्मचारियों को क्या कुछ मिला...
X
By Sandeep Kumar

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का आज पहला बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 3 लाख 65 हजार करोड़रू रूपए से अधिक का बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रिकार्ड सड़क निर्माण हुआ है। रेल परियोजनाओ का हुआ है।

भर्तिया, तीर्थ दर्शन

मंत्री ने कहा, हेल्थ व उर्जा सेक्टर पर जोर दिया जाएगा। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार में रेकाॅर्ड सड़क निर्माण का कार्य हुआ है। उर्जा क्षेत्र के लिए 19.406 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। पुलिस विभाग में 7500 भर्तिया होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सरकारी कर्मचारियों की भविष्यनिधि भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। प्रति व्यक्ति आया 1 लाख 42 हजार 565 रूपये हो गया है।

गृह विभाग के लिए सरकार ने 11 हजार 292 करोड़ रूपए का बजट का प्रावधान किया है। पुलिस वालों के आवास के लिए 367 करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगे। शहडोल, बालाघाट, सागर, नर्मदापुरम और मुरैना में आयुवेदिक मेडिकल काॅलेज खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के लिए 21 हजार 144 करोड़ रूपए बजट का प्रावधान किया गया है।

30 करोड़ मृदा सरंक्षण के लिए

राज्य उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़

विकलांग पेंशन 4421 करोड़ का प्रावधान

शिक्षा के लिए 22600 करोड़ का प्रावधान

खेल विभाग के लिए 586 करोड़ का प्रावधान

जनजाति इलाके के लिए अधोसंरचना विकास के लिए 40800 करोड़ का प्रावधान

अनुसूचित जाति वर्ग के स्टूडेंट के विकास के लिए 1427 करोड़ का प्रावधान

उद्योग 4190 करोड़ का प्रावधान

दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन के लिए 150 करोड़

गौशालाओं के लिए अलग से अब 250 करोड़ की राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़

प्रदेश में 22 नए ITI संस्थान शुरू किए जाएंगे

पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए

खेल और युवा कल्याण के लिए 586 करोड़ रुपये का प्रावधान है

पशुपालकों और गौशालाओं के लिए 590 करोड़

दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन के लिए 150 करोड़

गौशालाओ के लिए अलग से अब 250 करोड़ की राशि

ये वर्ष गौवंश रक्षा वर्ष

वन एवं पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़ रुपए

एक पेड़ मां के नाम अभियान के लिए 4725 करोड़ का प्रावधान

तीर्थ दर्शन योजना के लिए पचास करोड़ का प्रावधान

पर्यटन हवाई सेवा को लेकर 666 करोड़ का प्रावधान

सिंहस्थ से जुड़े विकास कार्यों के लिए शुरुआती स्तर पर 500 करोड़ रुपये का प्रावधान

सूबे में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के फीस कम की जाएगी

पीएम आवास के लिए 4 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया

मध्यांतर भोजन के रसोइयों का वेतन 3000 हजार किया गया

नगरीय निकाय के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान

लड़की लक्ष्मी, लाडली बहना के लिए 26560 करोड़ का प्रावधान

कन्या विवाह योजना में 250 करोड़ का प्रावधान




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story