Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime Update: MP में BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, परिजनों ने किया चक्का जाम, जानिए पूरा मामला

MP BJP leader shot: मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में मंगलवार को भाजपा नेता नीलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है...

MP Crime Update: MP में BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, परिजनों ने किया चक्का जाम, जानिए पूरा मामला
X
By Ragib Asim

MP Crime Update: कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में मंगलवार को एक सनसनीखेज़ वारदात हुई है जिसने प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कैमोर नगर में दो नक़ाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े भाजपा नेता नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में ख़ौफ़ और ग़ुस्से का माहौल है। वारदात बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पास हुई और पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।

बाज़ार जाते वक्त हुई वारदात

पुलिस के मुताबिक़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक मंगलवार सुबह बाइक से बाज़ार जा रहे थे। उसी दौरान दो नक़ाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल से आए और उन्हें रास्ते में रोक लिया। दोनों ने पॉइंट ब्लेंक रेंज से उनके सीने पर गोली दाग दी, जिससे वे लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फ़रार हो गए।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इत्तिला दी और उन्हें अस्पताल तक पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने नीलेश रजक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

फायरिंग के कुछ ही मिनट बाद पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में बाइक सवार दोनों हमलावर साफ नज़र आ रहे हैं वे नीलेश के पास आकर रुकते हैं, कुछ कहासुनी होती है, और फिर एक हमलावर गोली दाग देता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में लेकर तहक़ीक़ात शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश जारी है।

परिजनों का आक्रोश, चक्का जाम

हत्या की ख़बर फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और परिजनों में ग़ुस्सा फैल गया। लोगों ने कैमोर अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए। मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की और शांति बनाए रखने की अपील की। स्थानीय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई और जांच की दिशा

एसडीओपी वीरेंद्र बारवे ने मीडिया को बताया कि हत्या की वजह फिलहाल साफ़ नहीं है। केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं, उन्होंने कहा। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या राजनीतिक मतभेद तो नहीं थे।

वरिष्ठ अधिकारियों मीडिया से कहा कि शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कारतूस और अन्य सुबूत जुटाए हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story