Begin typing your search above and press return to search.

MP Bhopal News: ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक में 92 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का खुलासा, विदेशी नेटवर्क का लिंक आया सामने

MP Bhopal News: भोपाल के पास एक बड़ी ड्रग फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. यहां से करीब 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 92 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी DRI ने की है. ऑपरेशन का नाम क्रिस्टल ब्रेक रखा गया था.

ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक में 92 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का खुलासा, विदेशी नेटवर्क का लिंक आया सामने
X
By Anjali Vaishnav

MP Bhopal News: एक तरफ जहां पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ युवा लगातार नशे के गिरफ्त में आते जा रहे हैं. नशे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, भोपाल के पास एक बड़ी ड्रग फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. यहां से करीब 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 92 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी DRI ने की है. ऑपरेशन का नाम क्रिस्टल ब्रेक रखा गया था.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

DRI को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन में DRI को मुंबई, सूरत और यूपी पुलिस की मदद भी मिली. यह फैक्ट्री भोपाल के जगदीशपुर इलाके में मिली, जो कि शहर के बाहरी इलाके में बनी हुई है.

दुनिया की नज़रों से छिपी हुई थी फैक्ट्री

जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री बहुत छिपाकर बनाई गई थी और चारों तरफ से ढंकी हुई थी ताकि किसी को इसके अंदर होने वाले काम का अंदाजा न लगे. यहां से भारी मात्रा में तैयार ड्रग्स के साथ-साथ कच्चा माल और मशीनें भी बरामद की गईं.

मेफेड्रोन जैसे खतरनाक ड्रग्स बरामद

DRI ने बताया कि यहां से मेफेड्रोन ड्रग्स लिक्विड रूप में बरामद हुआ. इसके अलावा 541 किलो से ज्यादा केमिकल और कच्चा माल भी मिला है. इनमें मेथिलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और 2-ब्रोमो जैसे रसायन शामिल हैं. फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने की पूरी मशीनरी मौजूद थी, जिससे साफ है कि यह एक बड़े स्तर पर चल रही अवैध गतिविधि थी.

सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो आरोपी भोपाल से हैं, जिनमें एक केमिस्ट भी शामिल है. यूपी के बस्ती जिले से एक व्यक्ति पकड़ा गया, जो कच्चा माल पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालता था. मुंबई से दो आरोपियों को पकड़ा गया, जिन पर केमिकल और अन्य जरूरी सामान सप्लाई करने का आरोप है. सूरत से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है, जो पैसों के लेन-देन का काम देखता था. एक अन्य व्यक्ति को भी मुंबई से भोपाल तक केमिकल ट्रांसपोर्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

सामने आया बड़ा विदेशी नेकटवर्क

जांच में एक और अहम बात सामने आई है कि यह पूरा काम एक विदेशी व्यक्ति के निर्देश पर किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे उसी के आदेश पर यह सब कर रहे थे. DRI का कहना है कि पिछले एक साल में यह 6ऐसा मामला है जिसमें मेफेड्रोन बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है. एजेंसी आगे भी ऐसे नेटवर्क पर कार्रवाई जारी रखेगी.

Next Story