MP News: गजब का मामला! मरे हुए सचिव से मांगा जवाब, CEO ने भेजा कारण बताओ नोटिस
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जनपद पंचायत लहार के अधिकारियों ने एक ऐसे व्यक्ति को नोटिस थमा दिया जो एक साल पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुका है.

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जनपद पंचायत लहार के अधिकारियों ने एक ऐसे व्यक्ति को नोटिस थमा दिया जो एक साल पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. जैतपुरा पंचायत में पदस्थ रहे सचिव भगवानदास बघेल के नाम 2 सितंबर 2025 को नोटिस जारी किया गया.
अगस्त 2024 में हो गई थी मौत
जिन्हें नोटिस भेजा गया, उनका निधन 25 अगस्त 2024 को हो गया था. लेकिन नोटिस में उन्हें ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही के लिए तीन दिन में जवाब देने को कहा गया. कारण बताओ नोटिस में यह भी लिखा गया कि लगातार निर्देशों के बावजूद काम अधूरा है और वरिष्ठ अधिकारियों की अवहेलना की जा रही है.
परिजन आक्रोशित, मांगा स्पष्टीकरण
नोटिस मिलने के बाद भगवानदास बघेल के परिजनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र दिखाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब और माफी की मांग की है. उनका कहना है कि यह न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि मृत व्यक्ति की गरिमा का अपमान भी है.
सीईओ ने झाड़ा पल्ला
तत्कालीन प्रभारी सीईओ वंदना गांगिल ने सफाई में कहा कि उन्हें लहार जनपद का नया प्रभार मिला था और पंचायतों की पूरी जानकारी नहीं थी. नोटिस विभागीय शाखा से मिली जानकारी के आधार पर जारी किया गया. उन्होंने संकेत दिए कि अगर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
